Dhanteras 2023: धनतेरस पर शनि, राहु और केतु न कर दें अमंगल! भूलकर भी न खरीदें ये सामान, माने जाते हैं अशुभ

धनतेरस का त्योहार 10 नंवबर शुक्रवार के दिन है. उस दिन घर और परिवार की उन्नति के लिए लोग शुभ मुहूर्त में सोना, चांदी, मकान, दुकान, फ्लैट, वाहन आदि की खरीदारी करते हैं. इनको माता लक्ष्मी का प्रतीक मानकर खरीदारी की जाती है क्योंकि देवी लक्ष्मी धन, वैभव और ऐश्वर्य की देवी हैं. हालांकि धनतरेस पर कुछ धातु के सामान की खरीदारी भूलकर भी नहीं करनी चाहिए क्योंकि उन धातुओं का संबंध अशुभ फल देने वाले ग्रहों से होता है. धनतेरस पर उनको खरीदना अशुभ माना जाता है. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते है कि धनतेरस पर किन सामान की खरीदारी नहीं करनी चाहिए? धनतेरस पर क्या खरीदना चाहिए?

धनतेरस पर न खरीदें शनि, राहु और केतु से संबंधित वस्तुएं
ज्योतिषाचार्य भट्ट का कहना है कि धनतेरस के दिन शुभ फल देने वाले वस्तुओं की खरीदारी करते हैं. इस दिन स्टील, लोहा, एल्युमिनियम से बने सामान की खरीदारी करने से बचना चाहिए. लोहे का संबंध शनि ग्रह से है और एल्युमिनियम का संबंध पाप ग्रह राहु से है. स्टील का संबंध राहु, केतु और शनि से माना जाता है. धनतेरस के दिन आपको राहु, केतु और शनि से जुड़ी वस्तुओं को घर नहीं लाना चाहिए. ये तीनों ही ग्रह अशुभ फल देने वाले माने जाते हैं, हालांकि कुंडली में इनकी स्थितियां भी इसके लिए जिम्मेदार होती हैं.

धनतेरस पर क्या खरीदना चाहिए?
1. सोना: धनतेरस पर सोने के सिक्के, सोने के आभूषण आदि की खरीदारी करें. इसको माता लक्ष्मी का प्रतीक मानते हैं और इसका संबंध बृहस्पति ग्रह से है, जो शुभ फलदायी माना जाता है.

2. चांदी: धनतेरस के दिन आप चांदी के सिक्के, चांदी के बर्तन या आभूषण खरीद सकते हैं. इसका संबंध चंद्रमा से है. यह आपके सुख और समृद्धि में वृद्धि करने वाला होता है.

3. पीतल: धनतेरस पर आप पीतल की वस्तुएं खरीद सकते हैं. यह भगवान धन्वंतरि का प्रिय धातु भी है और धनतेरस पर धन्वंतरि जयंती भी मनाते हैं. पीतल का संबंध गुरु ग्रह से है. यह शुभ माना जाता है.

इसके अलावा आप चाहें तो तांबे से बनी वस्तुएं भी खरीद सकते हैं. धनतेरस पर नमक, साबुत धनिया, झाड़ू आदि की भी खरीदारी की जाती है. नमक नकारात्मकता को दूर करता है, जबकि झाड़ू और धनिया का संबंध माता लक्ष्मी से है.

धनतेरस पर क्या नहीं खरीदना चाहिए?
धनतेरस के अवसर पर कांच, चीनी मिट्टी, प्लास्टिक, लोहा, स्टील, एल्युमिनियम से बनी वस्तुओं को नहीं खरीदना चाहिए. इसके अलावा आपको काला कंबल, काले वस्त्र, नीले रंग के कपड़े आदि नहीं खरीदना चाहिए. इनका संबंध शनि, राहु और केतु से है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: