Foxconn ₹15,000 Crore Investment in Tamil Nadu: 14,000 नई नौकरियां जल्द मिलने वाली हैं!

खुशखबरी: 14,000 लोगों को मिलेगी नौकरी, तमिलनाडु में ₹15,000 करोड़ निवेश करेगी Foxconn

भारत में विदेशी निवेश को लेकर एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दुनिया की सबसे बड़ी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) ने तमिलनाडु में ₹15,000 करोड़ का निवेश करने की घोषणा की है। इस निवेश से राज्य में 14,000 नई नौकरियों के अवसर पैदा होंगे।

तमिलनाडु के उद्योग मंत्री टी.आर.बी. राजा ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि “फॉक्सकॉन ने 15,000 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है, जिससे 14,000 हाई-वैल्यू जॉब्स पैदा होंगी। इंजीनियर्स तैयार हो जाइए।”

राजा ने बताया कि यह निवेश फॉक्सकॉन के वैल्यू-एडेड मैन्युफैक्चरिंग, रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) इंटीग्रेशन और एआई बेस्ड एडवांस्ड टेक ऑपरेशन्स के अगले चरण को भारत में लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।


🔧 तमिलनाडु बनेगा ‘Foxconn Desk’ वाला पहला राज्य

मंत्री ने बताया कि तमिलनाडु की निवेश प्रोत्साहन एजेंसी Guidance भारत की पहली एजेंसी होगी जिसके पास एक डेडिकेटेड Foxconn Desk होगा।
उन्होंने कहा कि यह डेस्क फॉक्सकॉन के सभी निवेश और प्रोजेक्ट्स के स्मूद और मिशन-मोड एग्जीक्यूशन को सुनिश्चित करेगा।
राजा ने लिखा — “हम द्रविड़ मॉडल 2.0 के लिए मंच तैयार कर रहे हैं।”


🤝 फॉक्सकॉन प्रतिनिधियों की सीएम से मुलाकात

राज्य के उद्योग मंत्री ने बताया कि फॉक्सकॉन के भारत प्रतिनिधि रॉबर्ट वू ने हाल ही में मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से मुलाकात की थी। इस बैठक में निवेश की प्रक्रिया, रोजगार सृजन और तकनीकी सहयोग पर चर्चा हुई।

यह घोषणा ऐसे समय पर आई है जब फॉक्सकॉन प्रतिनिधि ने पिछले रविवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से भी बेंगलुरु में मुलाकात की थी। उस बैठक में कर्नाटक में कंपनी की उपस्थिति को मजबूत करने और टेक्नोलॉजी कोलैबोरेशन बढ़ाने पर भी बातचीत हुई।


📱 फॉक्सकॉन: दुनिया की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी

फॉक्सकॉन दुनिया की सबसे बड़ी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो स्मार्टफोन, कंप्यूटर, टीवी, गेमिंग कंसोल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनाती है।
कंपनी Apple, Sony, Microsoft, Dell, HP जैसे बड़े ब्रांड्स के लिए प्रोडक्शन करती है।
भारत में फॉक्सकॉन के प्रमुख ऑपरेशन्स तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना में हैं।