प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजा के अल अहली अस्पताल पर हुए हमले पर दुख जताया है. उन्होंने दुख जताते हुए कहा है कि इस हमले के गुनहगार को बख्शा नहीं जाए. बता दें कि मंगलवार (17 अक्टूबर 2023) को गाजा के अल-अहली अस्पताल पर हुए एक हवाई हमले में करीब 500 लोगों की मौत हो गई.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘गाजा के अल अहली अस्पताल में लोगों की दुखद क्षति से गहरा सदमा लगा. पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं. इस संघर्ष में नागरिकों का हताहत होना गंभीर और निरंतर चिंता का विषय है. इसमें शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.’
क्या है मामला
हमास और इजरायल के बीच 12 दिनों से जंग जारी है. दोनों ओर से एक दूसरे पर रॉकेट बरसाए जा रहे हैं. इस दौरान मंगलवार देर रात गाजा पट्टी के अल अहली अस्पताल में ब्लास्ट हो गया, जिसमें 500 लोगों की मौत हो गई. फिलिस्तीन का आरोप है कि यह हमला इजरायल ने किया है. वहीं इजरयाल ने इस आरोप को खारिज कर दिया और कहा कि फिलिस्तीन के इस्लामिक जिहाद संगठन द्वारा दागे गए एक रॉकेट के मिसफायर होने के कारण यह हादसा हुआ.
इस हमले की निंदा संयुक्त राष्ट्र, इसके शीर्ष नेताओं और एजेंसियों ने भी की. दुनिया के कई नेताओं ने हमले पर गहरा दुख जताया. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘गाजा में एक अस्पताल पर हुए हमले में सैकड़ों फिलिस्तीनियों की मौत से मैं अत्यंत दुखी और व्यथित हूं, मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं. अस्पताल और चिकित्साकर्मियों को अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के तहत युद्ध के दौरान संरक्षण प्राप्त होता है.’