Govt Jobs 2023 : भारतीय रिजर्व बैंक में जूनियर इंजीनियर बनने का अवसर है. आरबीआई ने जूनियर इंजीनियर (सिविल/इलेक्ट्रिकल) के 35 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून है. आवेदन आरबीआई की वेबसाइट पर जाकर करना है. आरबीआई में इंजीनियर बनने के लिए उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग की संबंधित ब्रांच में कम से कम तीन साल का डिप्लोमा किया होना चाहिए.
योग्यता के संबंध में डिटेल जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में मिलेगी. जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है. आरबीआई में जूनियर इंजीनियर पद पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा में परफॉर्मेंस के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा के आयोजन की टेंटेटिव डेट 15 जुलाई 2023 है.
आरबीआई में जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए योग्यता
इंजीनियरिंग के संबंधित ब्रांच में तीन साल का डिप्लोमा कम से कम 65% अंकों (एससी/एसटी/दिव्यांग-55%) के साथ पास होना चाहिए. या सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री कम से कम 55% अंकों (एससी/एसटी/दिव्यांग-45%) के साथ पास होना चाहिए.
जूनियर इंजीनियर की चयन प्रक्रिया