Greater Noida West News: 6 महीने की बेटी को गोद में लेकर 16वीं मंजिल से कूद गई मां, आखिर क्यों उठाया ऐसा कदम

ग्रेटर नोएडा से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक मां ने अपने चार साल के बेटे का जन्मदिन मनाया. उसके अलगे ही दिन ऐसा कदम उठाया कि पूरा परिवार सदमे में आ गया. महिला ने अपनी छह महीने की बच्ची को गोद में लेकर हाईराइज बिल्डिंग की 16वीं मंजिल से छलांग लगा दी. घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

TOI के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना इलाके की एक रेसिडेंसियल सोसायटी में बुधवार को यह दर्दनाक घटना हुई. यहां सारिका नाम की महिला ने अपनी 6 महीने की बच्ची को गोद में लेकर बिल्डिंग की 16वीं मंजिल से बालकनी से छलांग लगा दी. मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. जैसे ही परिवार को इसकी जानकारी हुई, सब सन्न रह गए. घटना से परिवारवालों को रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

एक दिन पहले मनाया था बेटे का बर्थडे
पुलिस ने बताया कि महिला का एक चार साल के बेटा भी है. उसका मंगलवार को जन्मदिन था. महिला ने अपने बेटे का बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इसके अगले दिन ही महिला ने आत्मघाती कदम उठा लिया. परिवार से पूछताछ की गई है.

घरवालों ने बताई ये वजह
पुलिस ने जब मृतक महिला सारिका के परिवारवालों से बात की तो उन्होंने बताया कि सारिका की शादी साल 2021 में हुई थी. इसके बाद वह अपनी बेटी के जन्म के बाद से ही बीमार थी. वह भयंकर डिप्रेशन का शिकार हो गई थी. उसका इलाज भी चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.