मिडिल क्लास के लिए बड़ी खुशखबरी, 175 वस्तुओं पर कम होंगे टैक्स! चेक करें ये लिस्ट
GST Tax Slab: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) काउंसिल की 56वीं बैठक आज नई दिल्ली में शुरू हो गई। इस बैठक में जीएसटी स्लैब में बड़े बदलाव, टैक्स सिस्टम को सरल बनाने और नई पीढ़ी के सुधारों पर चर्चा हो रही है। दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक में यह तय होगा कि किन वस्तुओं पर कर घटेगा और किन पर बदलाव आएगा।
175 वस्तुओं पर कम होंगे टैक्स
हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार लगभग 175 वस्तुओं पर जीएसटी में कम से कम 10 प्रतिशत की कटौती करने जा रही है। फिलहाल 5%, 12%, 18% और 28% के चार टैक्स स्लैब हैं, जिन्हें घटाकर दो स्लैब करने का प्रस्ताव है। आवश्यक वस्तुओं के लिए 5% और गैर-आवश्यक वस्तुओं के लिए 18% रखा जाएगा। वहीं, तंबाकू और 50 लाख रुपये से अधिक कीमत वाली कारों जैसी ‘सिन वस्तुओं’ के लिए 40% का नया स्लैब आ सकता है।
कौन-कौन सी वस्तुएं होंगी सस्ती?
-
पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स: टूथपेस्ट, शैम्पू, साबुन, टैल्कम पाउडर
-
डेयरी प्रोडक्ट्स: मक्खन, पनीर, छाछ, दही आदि
-
रेडी टू इट फूड्स: जैम, अचार, स्नैक्स, चटनी
-
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स: एसी, टीवी, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन
-
वाहन: छोटी कारें, हाइब्रिड कारें, मोटरसाइकिलें, स्कूटर
-
फूड व कपड़ा उत्पाद: ज्यादातर 5% स्लैब में
-
इंश्योरेंस: जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर 0% जीएसटी का प्रस्ताव
सूत्रों का कहना है कि टीवी, वाशिंग मशीन और फ्रिज जैसी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं भी सस्ती हो सकती हैं, क्योंकि इन पर मौजूदा 28% की जगह 18% जीएसटी लगाया जा सकता है। शुरुआती स्तर की कारों पर 18% टैक्स लगेगा, जबकि एसयूवी और लग्जरी कारों पर 40% तक कर लगने की संभावना है।
कंपनियों को होगा फायदा
विशेषज्ञों का मानना है कि फूड और कपड़ा उत्पादों पर टैक्स कम होने से हिंदुस्तान यूनिलीवर, गोदरेज कंज्यूमर और नेस्ले जैसी कंपनियों को बड़ा फायदा होगा। वहीं, इलेक्ट्रिक कारों पर जीएसटी 5% से बढ़ाकर 18% किए जाने का प्रस्ताव है। इससे टेस्ला और BYD जैसी लग्जरी इलेक्ट्रिक कार कंपनियों पर असर पड़ सकता है।