गुरुग्राम, 2 सितंबर 2025। सोमवार दोपहर बाद हुई मूसलाधार बारिश ने गुरुग्राम की हालत बेहाल कर दी। अरावली पर्वत शृंखला की ओर बने बांध के टूटने से गांव कादरपुर और आसपास के इलाकों में पांच से छह फीट तक पानी भर गया। नतीजतन, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर आठ किलोमीटर लंबा जाम लग गया और शहर के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बन गए।
बांध टूटने से बिगड़े हालात
गांव कादरपुर में बांध टूटने से कई घरों और सड़कों पर पानी भर गया। एक एसयूवी कार जलभराव में फंस गई, जिसे ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकाला। भारी जलभराव ने GMDA और नगर निगम की पानी निकासी की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी।
शहर में जलभराव
बांध टूटने के बाद उल्लावास, मैदावास, सेक्टर-61, 62, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड और सुशांत लोक-2 व 3 जैसे इलाकों में पानी भर गया। सुशांत लोक-3 के कई घरों में भी जलभराव की समस्या सामने आई। ग्रामीणों का आरोप है कि बरसाती नालों पर बिल्डरों और स्थानीय लोगों के कब्जे के कारण स्थिति और बिगड़ी।
यातायात पूरी तरह प्रभावित
-
बजघेड़ा अंडरपास को एनएचएआई ने मिट्टी के कट्टों से बंद कर दिया।
-
हीरो होंडा चौक पर भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया, फिर भी जाम लग गया।
-
शीतला माता रोड पर दो फीट तक पानी भर गया, जिससे कई गाड़ियां बंद हो गईं।
-
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर आठ किलोमीटर लंबा जाम लग गया और वाहन रेंग-रेंगकर चले।
-
गुरुग्राम-सोहना हाईवे पर सुभाष चौक से हीरो होंडा चौक तक भारी जलभराव रहा।
स्कूलों और दफ्तरों पर असर
खांडसा और झाड़सा के दो सरकारी स्कूलों में पानी भर जाने से छुट्टी करनी पड़ी। जिला प्रशासन ने कॉर्पोरेट और निजी संस्थानों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी और स्कूलों को ऑनलाइन क्लास लेने के निर्देश दिए।
बिजली और आपदा प्रबंधन
बारिश से सेक्टर-107 स्थित 220 KVA पावर स्टेशन में फाल्ट आ गया और बिजली आपूर्ति कई घंटों तक ठप रही। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1817 और व्हाट्सऐप नंबर 7840001817 जारी किए हैं।