ऐतिहासिक कदम…… गर्व से कहिए आई लव रेवाड़ी..

 शहर के सभी चौराहों को निजी स्कूलों ने गोद लिया, स्वच्छता ऐप घर घर तक पहुंचेगी


रणघेष अपडेट. रेवाड़ी

शहर को साफ सुथरा ओर सुंदर बनाने का अभियान दिन प्रतिदिन गर्व के साथ तेजी से बढ़ता जा रहा है।  बुधवार को पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अध्यक्षता में शहर के सभी प्रमुख चौराहों को निजी स्कूलों ने गोद लेकर उनका सौंदर्यीकरण करने की जिम्मेवारी ली है। बैठक में नगर परिषद के स्वच्छता ऐप को भी पूरी तरह क्रियान्वित करने का निर्णय लिया गया। पीडब्ल्युडी रेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में पहुंचे रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव का प्राइवेट स्कूल संचालकों ने पगड़ी एवं फूलमालाओं के साथ स्वागत किया। इस मौके पर विधायक ने बताया कि आई लव रेवाड़ी की मुहिम अब बेहतर बदलाव का आगाज  बनती जा रही है। उन्होंने बताया कि शहर में करीब 25 प्रमुख चौराहों को चिन्हित किया गया है। इन्हें आकर्षक एवं सुंदर बनाकर स्कूल संचालक उस पर अपने नाम की पट्टिकां भी अंकित करें। इससे उनके स्कूल का भी प्रचार होगा तथा चौक भी सुंदर बनेंगे। इसके अलावा दो चौक के बीच के रास्तों को भी स्कूल स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करेंगे। स्कूल संचालकों ने विधायक की आई लव रेवाड़ी मुहीम का स्वागत एवं समर्थन करते हुए कहा कि वह रेवाड़ी को सुंदर बनाने की दिशा में हर प्रकार के सहयोग के लिए तैयार है। शहर के चौकों के सौंदर्यीकरण का कार्य एक सप्ताह के भीतर शुरु भी कर दिया जाएगा। स्कूल संचालकों ने यह भी आश्वासन दिया कि वह विद्यार्थियों को पॉलिथीन का कम से कम प्रयोग करने तथा स्वच्छा के लिए भी विशेष रूप से जागरुक करेंगे।विधायक ने कहा कि शहर की सफाई को लेकर नगर परिषद की एक ऐप बनाई गई थी। जो वर्तमान में निष्क्रिय है। इस ऐप को पुन: सक्रिय किया जाएगा। सभी के सहयोग से इस ऐप से  सभी घरों को जोड़ा जाएगा ताकि सफाई को लेकर सही तस्वीर सामने आती रहे। ऐप पर कोई भी व्यक्ति सफाई एवं अन्य समस्याओं को दर्ज करा सकेगा। इन समस्याओं को संबंधित अधिकारी तक पहुंचाया जाएगा तथा निर्धारित समयावधि के दौरान उस समस्या का समाधान कराना सुनिश्चित किया जाएगा। इस मौके पर रिटायर ईओ एडवोकेट मनोज यादव, नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

  चौराहे गोद लेने को लेकर स्कूल संचालकों में जबरदस्त होड़ नजर आई

आरपीएस स्कूल के सीईओ इंजीनियर मनीष राव, होली चाइल्ड स्कूल के निदेशक अनिरूद्ध सचदेवा, राज इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक नवीन सैनी, पाथफाउंडर ग्लोबल स्कूल के संचालक संदीप यादव ने जब चौराहों को गोद लेने की अपनी भावना का इजहार करना शुरू किया तो देखते ही देखते कार्यशाला में चारों तरफ से चौराहे को लेने की ऐसी होड मच गई जिस तरह गुरुद्वारा में सेवा करने के लिए हर कोई आतुर नजर आता है। प्रथम इंटरनेशनल स्कूल के संचालक उत्तम सिंह, डीएन पब्लिक स्कूल के संचालक रामअवतार यादव, सरस्वती विद्या निकेतन के संचालक राजेश कुमार, विवेकानंद स्कूल चिल्हड के संचालक दिनेश कुमार पहले से ही चौराहों की जिम्मेदारी लेने की तैयारी के साथ आए थे। आने वाले एक सप्ताह में चौराहों के सौंदर्यीकरण पर कार्य शुरू हो जाएगा। इसके साथ साथ शहर के स्कूल अपने आस पास के  पांच सौ मीटर के दायरे को  भी साफ सुथरा रखेंगे। साथ ही प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने में नजदीक के स्कूल अपने स्तर पर अलग से कर्मचारी नियुक्त करेंगे। सनग्लो इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन वीपी यादव, एसडी स्कूल खोरी के संचालक जवाहरलाल, सतलुज स्कूल के चेयरमैन रामपाल यादव ने सफाई व्यवस्था केा लेकर अपने अनुभवों को सांझा किया। कृष्णा आदर्श स्कूल बोहतवास भोंदू के संचालक अमित यादव ने कार्यशाला की व्यवस्था को बखूबी संभाला और राव लाल सिंह स्कूल लुहाना के संचालक शत्रुघ्न यादव ने मंच का कुशल संचालन किया। दैनिक रणघोष की तरफ से सफाई को लेकर तैयार की गई दो डॉक्यूमेंट्री दिखाई गईं। कार्यशाला में आरबीआर स्कूल के संचालक कृष्ण कुमार,  राव सुलतान सिंह स्कूल के संचालक श्रीनिवास, वीआईपी स्कूल से नवीन कुमार, गोमती पब्लिक स्कूल से चरण यादव, विवेकानंद स्कूल कुड से रीना यादव, नोबल देव पब्लिक स्कूल से डॉक्टर पूनम यादव, प्रभात स्कूल के संचालक कुशलपाल समेत अनेक स्कूलों संचालकों की मौजूदगी यह बताने के लिए काफी थी की मा सरस्वती ने भी सफाई को लेकर चल रहे इस अभियान को अपना संपूर्ण आशीर्वाद प्रदान कर दिया है।