इंडिया वर्सेस पाकिस्तान एशिया कप 2025 का महामुकाबला आज यानी रविवार, 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। एक तरफ क्रिकेट प्रेमी इस मैच को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, वहीं दूसरी तरफ पहलगाम हमले से आहत देश प्रेमी इस मुकाबले का बहिष्कार करने की बात कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लगातार IND vs PAK मैच के बॉयकोट के कैंपेन चल रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार यह कैंपेन अब भारतीय ड्रेसिंग रूम तक पहुंच गए हैं और खिलाड़ी इसको लेकर घबराए हुए हैं।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और टीम के अन्य खिलाड़ी रविवार को दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच होने वाले इस हाई-प्रोफाइल मुकाबले से पहले जो कुछ कहा जा रहा है, उससे ‘स्तब्ध’ हैं।
एशिया कप के लिए एक युवा भारतीय स्क्वॉड यूएई गई है, इनमें से कुछ ही खिलाड़ियों ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेला है। ऐसे में मैच बॉयकॉट करने की खबरों का असर भारतीय खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस पर पड़ेगा? खिलाड़ी खुद को इससे कैसे संभाल पाएंगे?
मैच की गंभीरता और मौके को देखते हुए आदर्श रूप से या तो मुख्य कोच गंभीर या कप्तान सूर्यकुमार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होना चाहिए था। लेकिन ड्रेसिंग रूम में तनाव तब स्पष्ट हो गया जब प्रबंधन ने शनिवार को मैच की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सहायक कोच रयान टेन डोएशेट को भेजने का फैसला किया।
जब टेन डोशेट से पूछा गया कि क्या खिलाड़ी मैच के लिए मैदान पर अपनी भावनाएं जाहिर करेंगे, तो उन्होंने कहा: “हां, मुझे लगता है कि वे ऐसा करेंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “यह एक बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि खिलाड़ी भारतीय जनता के विशाल बहुमत की सहानुभूति और भावनाओं को साझा करते हैं। एशिया कप लंबे समय से अधर में लटका हुआ था, और हम बस इंतजार कर रहे थे। हमें एक समय ऐसा लगा ही नहीं था कि हम वहां पहुंच पाएंगे। लेकिन जाहिर है, आप जानते ही हैं कि सरकार का रुख क्या है।”