सतीश ने लोगों के हाथों में झाडू जरूर सौंप दी लेकिन सफाई नही करा पाए..
रणघोष खास. रेवाड़ी से सुभाष चौधरी
हरियाणा विधानसभा चुनाव में रेवाड़ी सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सतीश यादव पूरे समय अपने जन संपर्क अभियान में छाए रहे। वे आमजन से सीधे जुड़ाव पैदा करने में भी कामयाब रहे। उनके चुनाव में करंट हमेशा बना रहा। काफी हद तक वे आप की झाडू को लोगों के हाथों में पहुंचा चुके थे लेकिन मतदान के दिन यह झाडू इतना नही चली जितनी उससे उम्मीद की जा रही थी। नतीजा एकदम उम्मीद के विपरित सतीश यादव को 18 हजार 427 वोट मिले।
चुनाव में हार जीत ओर वोटों की हैसियत पर जाए तो सतीश को अभी बहुत मेहनत करनी है। वे इस चुनाव में देश की दो मजबूत राष्ट्रीय पार्टियों से लड़ रहे थे। जिसमें भाजपा पिछले 10 सालों से सत्ता पर काबिज रही है ओर उसके पास संगठन के नाम पर जबरदस्त कार्यकर्ताओं की फौज है। पूरे देश में इस पार्टी का फैलाव ओर प्रभाव है। दूसरी तरफ कांग्रेस थी जिसकी तरफ से पूर्व मंत्री कप्तान अजय सिंह यादव का परिवार पिछले 50 सालों से इस सीट पर काबिज रहा है। सतीश के पास आप पार्टी के नाम पर चुनाव चिन्ह के अलावा दिल्ली ओर पंजाब में आप सरकार की उपलब़्धियों को बताने के अलावा कुछ नही था। इसके बावजूद सतीश यादव ने अपने चुनाव प्रचार में पैदल घूमकर आमजन की छोटी छोटी समस्याओ को बड़ा मुददा बनाकर अपनी अलग पहचान कायम कर दी। सतीश का चुनाव 30 सितंबर तक पूरे चरम पर था। उन्हें क्षेत्र के दिग्गज नेता पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास का आशीर्वाद मिलने की पूरी उम्मीद थी लेकिन वे इससे वंचित रह गए। सतीश को बेशक दोनो प्रमुख प्रत्याशियों के मुकाबले बेहद कम वोट मिले लेकिन लोगों के दिलों में जगह बनाने में यह नेता सबसे आगे रहा। सतीश यादव ने अपना अभियान पद यात्रा के तोर पर चलाया। हवा में कोई तीर नही चलाया। सीधी सपाट बात की। आप सुप्रीमो अरविंद केजरवीवाल की शानदार जनसभा कराकर यह माहौल भी बना दिया था आने वाले समय में आप को अपनी जमीन तैयार करने में ज्यादा चुनौतियों का सामना नही करना पड़ेगा। सतीश इस चुनाव के बाद पूरी तरह से जनता के मुददों को लेकर पूरी तरह से सक्रिय रहेंगे ओर आप में रहकर अपनी राजनीति को आगे बढ़ाएंगे।