जाफर एक्सप्रेस हाईजैक: नया विवाद खड़ा कर रहा है पाकिस्तान, बगैर सबूत ले रहा भारत का नाम

पाकिस्तान ने बलूचिस्तान ट्रेन हमले का प्रत्यक्ष रूप से उल्लेख न कर भारत पर ‘आतंकवाद को प्रायोजित करने’ का आरोप लगाया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में यह आरोप लगाया। हमलावरों ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर यात्रियों को बंधक बना लिया था। पाकिस्तान ने बुधवार को रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने की बात कही है।

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में ट्रेन पर हुए हमले के बारे में सवाल पूछे जाने पर शफकत अली ने कहा, ‘पूरी घटना के दौरान आतंकवादी अफगानिस्तान-आधारित आतंकवादियों के साथ प्रत्यक्ष संपर्क में थे।’