JEE Main 2021 : जेईई मेन 2021 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन jeemain.nta.nic.in पर शुरू, ये रहा Direct Link

EE Main 2021 Registration : केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा जेईई मेन परीक्षा तिथि 2021 के ऐलान के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार शाम इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रकिया शुरू कर दी। फरवरी में होने वाली जेईई मेन परीक्षा के लिए अभ्यर्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर 16 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । एनटीए ने जेईई मेन परीक्षा 2021 का विस्तृत नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। जेईई मेन परीक्षा 2021 साल में चार बार आयोजित होगी और पहले सत्र में इसका आयोजन 23 से 26 फरवरी 2021 तक होगा। फरवरी के बाद यह मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित होगी।

JEE Main 2021 Registration Direct Link

जेईई परीक्षा 2021 के चारों सत्र की परीक्षा तिथियां 
फरवरी सत्र – 23,24,25, 26 फरवरी 2021
मार्च सत्र – 15,16,17, 18 मार्च 2021
अप्रैल सत्र – 27,28,29, 30 अप्रैल 2021
मई सत्र – 24,25,26 27, 28 मई 2021

आवेदन की शर्ते

– फरवरी सत्र परीक्षा के लिए फीस भुगतान की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2021 है। विद्यार्थी अगर चाहे तो एक ही बार में चारों सत्रों के लिए भी फीस का भुगतान किया जा सकता है। अगर विद्यार्थी इस सत्र में परीक्षा नहीं दे पाता है, तो उस फीस को आगे के लिए दूसरे सत्र के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है। एक सत्र का परिणाम आने के बाद अभ्यर्थी अपना आवेदन वापस भी ले सकता है। ऐसी स्थिति में आगामी सत्रों के लिए जमा फीस एनटीए द्वारा वापस कर दी जाएगी बशर्ते अनुरोध उसी सत्र के दौरान किया गया हो जिसे उम्मीदवार वापस लेना चाहता है।

– अभ्यर्थी अगर एक से अधिक सत्र के लिए आवेदन करते हैं तो वह पहले सत्र के बाद अन्य सत्रों की परीक्षा में उपस्थित हो भी सकते हैं और नहीं भी।

– अगर कोई अभ्यर्थी पहले सत्र (फरवरी) के लिए आवेदन नहीं करता है तो वह पहले सत्र का रिजल्ट आने के बाद पोर्टल खुलने पर दूसरे सत्र के लिए आवेदन कर सकता है।

– अभ्यर्थी द्वारा एक सत्र के लिए या एक से अधिक सत्र के लिए केवल एक ही आवेदन भरना होगा।

jee_exam_fees_1608133754

निशंक ने बताया कि प्रश्न पत्र के पैटर्न में विभिन्न बोर्डों के निर्णयों को ध्यान में रखा गया है। इसके तहत प्रश्नपत्र में 90 प्रश्न होंगे। उन्होंने बताया कि एनटीए ने तय किया है कि अभ्यर्थियों को इनमें 75 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे । 15 वैकल्पिक प्रश्न होंगे। मंत्री ने बताया कि परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं (अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, बांग्ला, असमी, कन्नड़, मराठी, मलयालम, उड़िया, तमिल, उर्दू, तेलुगू, पंजाबी) में होगा। अभी तक जेईई परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती में होती रही है।

उन्होंने दावा किया कि यह विश्व की सबसे बड़ी परीक्षा होगी।

इससे पहले मंत्री ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय ने जेईई-मेंस को लेकर मिले सुझावों की समीक्षा की है और एनटीए को इन सुझावों पर सकारात्मक ढंग से विचार करने को कहा गया है। इन सुझावों को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण निर्णय किये गए हैं।

NIT, IIIT और अन्य केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों आदि में बीटेक, बीई कोर्सेज में प्रवेश के लिए जेईई मेन एग्जाम आयोजित होता है। जेईई मेन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को जेईई एडवांस्ड परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। जेईई एडवांस्ड परीक्षा के जरिए देश के प्रतिष्ठित 23 आईआईटी संस्थानों में एंट्री मिलती है।

इस बार UPSEE (2021) का आयोजन नहीं होगा। ऐसे में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू), लखनऊ राज्य के 750 कॉलेजों में 1.40 लाख सीटों पर जेईई मेन 2021 के स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स को दाखिला देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *