ऐसे मां-बाप…; अमिताभ बच्चन से भरे शो में बच्चे ने की बदतमीजी, भड़की जनता ने पैरेंट्स को सुनाया
टीवी का लोकप्रिय शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बार वजह किसी कंटेस्टेंट की शानदार जीत नहीं, बल्कि एक 5वीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चे इशित भट्ट का बर्ताव है। शो के दौरान बच्चे के ओवर कॉन्फिडेंस और अभद्र व्यवहार ने न सिर्फ दर्शकों को चौंका दिया बल्कि सोशल मीडिया पर भी गुस्से की लहर दौड़ गई।
इशित के वीडियो वायरल होने के बाद लोग जहां बच्चे की बदतमीजी पर नाराज़गी जता रहे हैं, वहीं उसके माता-पिता की परवरिश पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। दूसरी ओर, हर कोई अमिताभ बच्चन की सहनशीलता और संयम की तारीफ कर रहा है, जिन्होंने पूरे एपिसोड के दौरान मुस्कराहट बनाए रखी और स्थिति को शांत ढंग से संभाला।
🎥 क्या था मामला
शो में जब इशित हॉट सीट पर पहुंचे तो उनकी हरकतों ने सभी को हैरान कर दिया। वे बार-बार अमिताभ बच्चन की बात बीच में काटते, ऑप्शन सुने बिना ही जवाब दे देते और कई बार खुद ही सवाल बदलने की मांग करने लगे। इतना ही नहीं, कुछ मौकों पर तो उन्होंने बच्चन से कहा — “अच्छा अब यह छोड़िए, अगला सवाल पूछिए।”
यह सब देखकर दर्शक असहज हो गए और सोशल मीडिया पर क्लिप वायरल होने के बाद लोगों ने बच्चे के व्यवहार को ‘संस्कारहीन’ और ‘ओवरकॉन्फिडेंट’ बताया।
💬 सोशल मीडिया पर जनता का गुस्सा
वीडियो वायरल होते ही एक्स (Twitter) और इंस्टाग्राम पर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा — “उसके माता-पिता गर्व से मुस्कुरा रहे थे, ऐसे मां-बाप को शर्म आनी चाहिए।”
दूसरे ने लिखा — “अमिताभ बच्चन जी ने कितनी सहनशीलता दिखाई। मैं होता तो उसे डांट देता ताकि उम्रभर याद रखे।”
विक्कू वोरा नामक यूजर ने टिप्पणी की — “अमिताभ जी ने खुद को रोका, मैं होता तो जूता उतार देता। बदतमीज बच्चा और उससे भी बुरे उसके संस्कार।”
एक अन्य ने लिखा — “अगर यह बच्चा जीत गया होता, तो मैं KBC देखना छोड़ देता।”
🧠 लोगों ने परवरिश पर उठाए सवाल
कई दर्शकों ने कहा कि आजकल के माता-पिता बच्चों को केवल किताबी ज्ञान देते हैं लेकिन संस्कार और शिष्टाचार सिखाना भूल जाते हैं।
एक कमेंट में लिखा गया — “समस्या हमारे समाज की है। हम बच्चों से पूछते हैं कि बड़े होकर क्या बनना है, पर यह नहीं सिखाते कि अच्छा इंसान कैसे बनना है।”
इस पूरे प्रकरण ने सोशल मीडिया पर ‘संस्कार बनाम आत्मविश्वास’ की बहस को जन्म दे दिया है।
जहां एक ओर दर्शक अमिताभ बच्चन की संयमित प्रतिक्रिया की सराहना कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर यह घटना इस बात की याद भी दिलाती है कि शिक्षा केवल ज्ञान नहीं, व्यवहार की समझ भी सिखाती है।