Kerala Blast: हर तरफ धुआं ही धुआं था, कई विस्फोट सुने गए… प्रार्थना सभा में मौजूद लोगों ने बताई आंखों देखी

केरल के एर्नाकुलम जिले में रविवार को कलामासेरी के जमराह इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में एक ईसाई समूह प्रार्थना सभा के दौरान हुए तीन विस्फोटों में एक महिला की मौत हो गई और लगभग 40 अन्य घायल हो गए. घटना के समय कन्वेंशन सेंटर में हो रहे प्रार्थना सभा में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि उन्होंने कई विस्फोटों की आवाज सुनी, जिसके बाद आग लग गई. उन्होंने कहा कि जब वे सेंटर से बाहर भाग रहे थे, तो आग के कारण परिसर में धुआं भर गया था.

कन्वेंशन सेंटर में मौजूद एक व्यक्ति ने कहा, “धमाका हॉल के केंद्र में हुआ. मैंने विस्फोट की तीन आवाजें सुनीं. मैं पीछे की तरफ था। वहां बहुत धुआं था. मैंने सुना कि एक महिला की मौत हो गई है.” एक अन्य व्यक्ति ने इंडिया टुडे से कहा कि वह हॉल के सामने की ओर बैठा था जब उसने कई विस्फोटों की आवाज सुनी. उन्होंने बताया, “हॉल में आने-जाने के लिए छह दरवाजे हैं. मैं सामने की तरफ बैठा था. अचानक एक विस्फोट हुआ. हम सभी सुरक्षित बाहर निकल गए, लेकिन हर जगह बहुत धुआं था. जो आग लगी वह पूरे हॉल में नहीं फैल पाई और उसी स्थान तक ही सीमित रहा जहां विस्फोट हुआ था.”

शख्स ने यह भी कहा कि जिस महिला की मौत हुई, वह उस जगह के पास बैठी थी जहां विस्फोट हुआ था. एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी अजी ने कहा कि प्रार्थना सभा में मौजूद लोग सुरक्षित बाहर निकल आए. अजी ने कहा, “यह एक दुर्घटना थी. हम सभी बाहर भागे. हम बस इतना ही जानते हैं. हमने सभी को सुरक्षित निकाल लिया. हम अधिकारियों से मिलने जा रहे हैं ताकि हमें पता चल सके कि स्थिति क्या है.”

केरल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शेख दरवेश साहब ने कहा कि राज्य में एक ईसाई समुदाय के कन्वेंशन सेंटर में रविवार को हुआ धमाका आईईडी के कारण हुआ. धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 36 अन्य घायल हुए हैं. राज्य पुलिस प्रमुख ने यहां पत्रकारों से कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार विस्फोट आईईडी के कारण हुआ. उन्होंने कहा, “हम जांच कर रहे हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: