अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मैस्सी अपने बहुप्रतीक्षित इंडिया टूर 2025 के तहत सोमवार को नई दिल्ली पहुंचे। राजधानी के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित विशेष कार्यक्रम में मैस्सी के साथ इंटर मियामी एफसी के उनके साथी और विश्व प्रसिद्ध फुटबॉलर्स रोड्रिगो डी पॉल तथा लुईस सुआरेज़ भी मौजूद रहे। इन वैश्विक सितारों को देखने के लिए स्टेडियम में हजारों प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी और माहौल पूरी तरह उत्सवमय हो गया।
कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने तीनों खिलाड़ियों का स्वागत और सम्मान किया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस अवसर को सोशल मीडिया पर “दिल्ली में मैसी मोमेंट” बताते हुए तस्वीरें साझा कीं। हालांकि, यह कार्यक्रम उस समय विवादों में घिर गया जब स्टेडियम से सामने आए एक वीडियो में मंच पर मुख्यमंत्री के पहुंचते ही दर्शकों के एक वर्ग द्वारा “AQI… AQI…” के नारे लगाए जाने की बात सामने आई।
इसी वीडियो के आधार पर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री पर तीखा हमला बोला। पार्टी ने आरोप लगाया कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर दिल्ली और देश की छवि को नुकसान पहुंचा है। AAP ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए लिखा कि जैसे ही मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मंच पर पहुंचीं, प्रदूषण से परेशान दिल्लीवासियों ने ‘AQI’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। पार्टी का कहना था कि यह नारे दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के प्रति जनता की नाराजगी को दर्शाते हैं।
AAP की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भी इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया। उन्होंने इसे “International Shame” करार देते हुए कहा कि मैस्सी जैसे महान फुटबॉलर के सामने इस तरह के नारे लगना दिल्ली सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े करता है। उनके अनुसार, यह घटना बताती है कि राजधानी के लोग प्रदूषण को लेकर कितने परेशान हैं और इस मुद्दे को अनदेखा नहीं किया जा सकता।
वहीं दूसरी ओर, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विवाद पर कोई सीधी प्रतिक्रिया दिए बिना कार्यक्रम की तस्वीरें साझा कीं और इसे दिल्ली के लिए गर्व का क्षण बताया। उन्होंने लिखा कि अरुण जेटली स्टेडियम में लियोनेल मैस्सी, लुईस सुआरेज़ और रोड्रिगो डी पॉल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का स्वागत करना दिल्ली के लिए यादगार अनुभव है।
इस कार्यक्रम में आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने तीनों फुटबॉल सितारों को भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी भेंट की, जिन पर उनके पसंदीदा नंबर अंकित थे। मैस्सी को नंबर 10, सुआरेज़ को नंबर 9 और रोड्रिगो डी पॉल को नंबर 7 की जर्सी दी गई। इसके साथ ही जय शाह ने मैस्सी को ऑटोग्राफ वाला क्रिकेट बैट भेंट किया और आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें आमंत्रित करते हुए भारत बनाम अमेरिका मैच का टिकट भी दिया।
लियोनेल मैस्सी का G.O.A.T. इंडिया टूर 2025 की शुरुआत कोलकाता से हुई थी। इसके बाद वे हैदराबाद और मुंबई होते हुए दिल्ली पहुंचे। दिल्ली कार्यक्रम के बाद मैस्सी गुजरात के जामनगर रवाना हुए, जहां वे वनतारा का दौरा करेंगे। इस पूरे टूर के दौरान उनके साथ लुईस सुआरेज़ और रोड्रिगो डी पॉल भी मौजूद रहे।
दिल्ली में मैस्सी के स्वागत का यह कार्यक्रम खेल प्रेमियों के लिए ऐतिहासिक रहा, लेकिन ‘AQI’ नारों के चलते यह आयोजन खेल से ज्यादा राजनीति और प्रदूषण के मुद्दे पर बहस का केंद्र बन गया। यह घटना एक बार फिर यह दिखाती है कि बड़े अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में स्थानीय मुद्दे किस तरह राष्ट्रीय और वैश्विक चर्चा का हिस्सा बन जाते हैं।