सोमवार सुबह उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में मरचूला के पास एक बस के खाई में गिरने से 38 लोगों की मौत हो गई। पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आईजी नीलेश आनंद भरणे बस में 45 से अधिक लोगों के सवार होने की पुष्टि की है। बता दें कि दुर्घटना के समय बस गोलीखाल क्षेत्र से रामनगर आ रही थी। अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने पर राहत एवं बचाव कार्य तत्काल शुरू कर दिया गया है तथा दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।पुलिस, अग्निशमन और एसडीआरएफ की टीमें घायलों को निकालने और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के लिए तेजी से काम कर रही हैं।
बचाव कार्य में समन्वय के लिए आयुक्त और डीआईजी कुमाऊं घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं, जबकि अल्मोड़ा के पुलिस अधीक्षक भी मौके पर मौजूद हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बस दुर्घटना पर सचिव आपदा प्रबंधन, आयुक्त कुमाऊं मंडल और डीएम अल्मोड़ा से फोन पर बात की। उन्होंने बचाव और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये की सहायता देने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कुमाऊं मंडल के आयुक्त को घटना की मजिस्ट्रेट जांच करने के निर्देश दिए हैं।