नेपाल में जारी हिंसक प्रदर्शनों ने हालात को बेहद गंभीर बना दिया है। इस बीच बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने नेपाल सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इन प्रदर्शनों को लेकर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए इसे नेपाल का “काला दिन” बताया।
मनीषा कोइराला ने क्या कहा?
मनीषा कोइराला, जिनका जन्म काठमांडू (नेपाल) में हुआ था, ने सोशल मीडिया पर एक खून से सने जूते की तस्वीर साझा की। इसके साथ उन्होंने लिखा—
“आज का दिन नेपाल के लिए काला दिन है। जब जनभावनाओं, भ्रष्टाचार के खिलाफ आक्रोश और न्याय की मांग का जवाब गोलियों से मिलता है, तो उसे काला दिन कहते हैं।”
उनकी इस पोस्ट को नेपाल के युवाओं, खासकर Gen Z वर्ग का जबरदस्त समर्थन मिला है।
नेपाल में आखिर हो क्या रहा है?
-
नेपाल सरकार ने हाल ही में 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाया।
-
इसके विरोध में राजधानी काठमांडू समेत कई हिस्सों में प्रदर्शन तेज हो गए।
-
संसद भवन के बाहर प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने आंसू गैस, रबर बुलेट और गोलियों का इस्तेमाल किया।
-
अब तक कम से कम 20 लोगों की मौत और 250 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं।
-
हालात काबू में करने के लिए सरकार ने कर्फ्यू लागू कर दिया है।
मनीषा का राजनीतिक बैकग्राउंड
-
मनीषा कोइराला के दादा विशेश्वर प्रसाद कोइराला नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके थे।
-
उनके पिता भी नेपाल की कैबिनेट में मंत्री रहे हैं।
-
मनीषा ने फिल्मों की शुरुआत नेपाली मूवी फेरी भेटौला से की थी और बाद में बॉलीवुड में सौदागर (1991) से डेब्यू किया, जिसने उन्हें स्टार बना दिया।
मनीषा के इस बयान के बाद नेपाल में चल रहे जनआंदोलन को और मजबूती मिलने की संभावना है। युवाओं का कहना है कि उनका विरोध सिर्फ सोशल मीडिया बैन के खिलाफ नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार और सिस्टम की नाकामी के खिलाफ भी है।