ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। मंगलवार 2 सितंबर को उन्होंने इस बात की जानकारी दी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आधिकारिक तौर पर उनके रिटायरमेंट की पुष्टि की। मिचेल स्टार्क ने बताया कि वे अब वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर पूरी तरह फोकस करना चाहते हैं। उनका अगला बड़ा लक्ष्य 2027 वनडे विश्व कप है।
हैरानी की बात है कि स्टार्क ने T20 वर्ल्ड कप 2026 से कुछ ही महीने पहले यह फैसला लिया है। 35 वर्षीय स्टार्क ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले टी20 विश्व कप में मैच खेला था। अब वे केवल टेस्ट और वनडे क्रिकेट के अलावा डोमेस्टिक टी20 लीग्स, जैसे IPL में खेलते नजर आएंगे।
स्टार्क टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल तेज गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 79 विकेट चटकाए, जबकि उनसे आगे एडम जैम्पा हैं जिनके नाम 130 विकेट दर्ज हैं।
स्टार्क के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक 2021 का T20 वर्ल्ड कप है, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। उन्होंने अपने बयान में कहा:
“टेस्ट क्रिकेट हमेशा से मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले गए हर टी20 मैच के हर मिनट का आनंद लिया है, खासकर 2021 विश्व कप में, सिर्फ इसलिए नहीं कि हम जीते, बल्कि इसलिए भी कि हम एक अविश्वसनीय ग्रुप में थे और इस दौरान खेलने का बहुत मजा आया। 2027 में होने वाले भारत के टेस्ट दौरे, एशेज और एकदिवसीय विश्व कप को देखते हुए मुझे लगता है कि इन अभियानों के लिए तरोताजा, फिट और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का यही मेरा सबसे अच्छा तरीका है।”