जगदीश यादव ने डंके की चोट पर कहा कांग्रेस का राज आ रहा है
रणघोष अपडेट. कोसली
कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व मंत्री जगदीश यादव की जमीनी ताकत को चौतरफा मजबूत करने के लिए रोहतक सांसद एवं स्टार प्रचारक दीपेंद्र हुडडा 18 सितंबर को राव उदमी राव पैलेस नाहड़ रोड कोसली में जनसभा को संबोधित करेंगे। दीपेंद्र के आगमन को लेकर क्षेत्र के लोगों में जोश है। पूर्व मंत्री जगदीश यादव ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत कहा की क्षेत्र की जनता अब इस चुनाव में परिवारवाद की राजनीति की गुलामी से आजाद होने जा रही है। हमारी कोसली को जिस मुकाम पर पहुंचना चाहिए। भाजपा की 10 साल की सरकार ने उसे पूरी तरह से पीछे धकेल दिया। उन्होंने कहा की आज ना केवल हमारे क्षेत्र में बल्कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस के प्रति हर वर्ग का प्यार व समर्थन मिल रहा है। जिस हिसाब से कांग्रेस कार्यकाल के दौरान हरियाणा प्रदेश देश मे सर्वाधिक रोजगार देने वाला था जो आज बेरोजगारी के मामले में देश मे पहले स्थान पर पहुंच गया । पूर्व मंत्री ने कहा की दीपेंद्र हुडडा के आगमन को लेकर जबरदस्त उत्साह है। इस बात में कोई दो राय नहीं है की श्री हुड्डा के कोसली आने से कार्यकर्ताओ में नया जोश आ रहा है ओर नाराज चल रहे कुछ साथियों को भी मना लिया जाएगा।