मुंबई हाई अलर्ट: लश्कर-ए-जिहादी ने दी 34 बम धमाकों की धमकी, पुलिस सतर्क

मुंबई में लश्कर-ए-जिहादी ने 34 मानव बम और 400 किलो RDX से धमाके की धमकी दी। पुलिस ने शहर में हाई अलर्ट घोषित कर सुरक्षा बढ़ा दी है।


मुंबई में एक बार फिर दहशत का माहौल बन गया है। लश्कर-ए-जिहादी नाम के संगठन ने शुक्रवार को धमकी दी है कि शहर में 34 मानव बम लगाए गए हैं, जिनके पास 400 किलो RDX मौजूद है। दावा किया गया है कि इन धमाकों से पूरा शहर हिल जाएगा।

पुलिस के मुताबिक यह धमकी अनंत चतुर्दशी से पहले आई है, जिसके चलते सुरक्षा को और सख्त कर दिया गया है। शहर भर में बम निरोधक दस्ते और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।

गौरतलब है कि मुंबई इससे पहले भी बड़े आतंकी हमलों का शिकार रह चुकी है। 1993 के धमाकों में 250 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और सैकड़ों लोग घायल हुए थे।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि फोन कॉल कर धमकी देने वाले ने दावा किया कि 34 गाड़ियों में मानव बम बैठे हैं और एक करोड़ से ज्यादा लोगों की जान जा सकती है। हालांकि, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है और जांच जारी है।

इससे पहले ठाणे जिले के कलवा रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की झूठी धमकी देने वाले आरोपी रूपेश मधुकर रणपिसे को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जांच में वह धमकी फर्जी निकली।

मुंबई पुलिस का कहना है कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए शहर भर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है।