तेलंगाना में बड़ा हादसा, सुरंग की छत ढहने से छह मजदूरों के फंसे होने की आशंका

तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम सुरंग नहर के निर्माणाधीन खंड का एक हिस्सा ढह जाने से कम से कम छह श्रमिकों (मजदूरों) के फंसे होने की आशंका है। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निर्माण कंपनी की टीम स्थिति का जायजा लेने के लिए सुरंग के अंदर गई है और सत्यापन कर रही है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि निर्माण कार्य करने वाली कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, छह से आठ श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है। अधिकारी ने कहा, ”घटना उस समय हुई जब कुछ श्रमिक काम के सिलसिले में (सुरंग के) अंदर गए थे, तभी सुरंग के 12-13 किलोमीटर अंदर छत का एक हिस्सा ढह गया।”