Nepal Protest Update! सोशल मीडिया बैन और हिंसा के बीच भारत ने अपने नागरिकों को नेपाल यात्रा टालने की सलाह दी, पीएम ओली ने दिया इस्तीफा।
नई दिल्ली, 9 सितंबर 2025।
नेपाल में लगातार बढ़ते विरोध प्रदर्शनों और राजनीतिक संकट को देखते हुए भारत सरकार ने भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा है कि स्थिति सामान्य होने तक भारतीय नागरिक नेपाल की यात्रा टाल दें। वहीं, जो लोग पहले से नेपाल में मौजूद हैं, उन्हें घर के अंदर रहने और सड़कों पर न निकलने की सलाह दी गई है।
नेपाल में अशांति और कर्फ्यू
नेपाल में सोशल मीडिया प्रतिबंध और भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया है। अब तक कम से कम 19 लोगों की मौत हो चुकी है। कई शहरों, जिनमें काठमांडू भी शामिल है, में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर
विदेश मंत्रालय ने कहा कि नेपाल में मौजूद भारतीय नागरिक सतर्क रहें और अधिकारियों के नियमों का पालन करें। सहायता के लिए भारतीय दूतावास से निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है (व्हाट्सएप पर भी उपलब्ध):
📞 +977–980 860 2881
📞 +977–981 032 6134
पीएम ओली ने इस्तीफा दिया
73 वर्षीय प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि वह “समस्या का समाधान निकालने और संविधान के अनुसार राजनीतिक रूप से इसे सुलझाने में मदद करने” के लिए पद छोड़ रहे हैं।
सेना ने भी नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है। भारत सरकार ने नेपाल की स्थिति पर चिंता जताते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।