निसान मोटर इंडिया (Nissan Motor India) भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एक बार फिर हलचल मचाने आ रही है। जी हां, क्योंकि निसान बहुत जल्द ही दो नई कारों से पर्दा हटाने वाली है। इनमें एक दमदार 5-सीटर SUV और एक फैमिली के लिए परफेक्ट 7-सीटर MPV शामिल है। कंपनी ने इन दोनों कारों की पहली झलक मार्च 2025 में दिखाई थी। अब एक बार फिर इसका नया टीजर सामने आया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
डस्टर पर बेस्ड होगी ये एसयूवी
निसान (Nissan) की नई कॉम्पैक्ट SUV आने वाली है, जो रेनो डस्टर (Renault Duster) पर आधारित होगी। लेकिन, यह SUV सिर्फ प्लेटफॉर्म शेयर करेगी, बाकी स्टाइल और टेक्नोलॉजी निसान (Nissan) की होगी।
इसमें निसान पेट्रोल (Nissan Patrol) जैसी बोल्ड डिजाइन इंस्पिरेशन देखने को मिलेगी। इसमें ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस होगा, जिससे इसको भारतीय सड़कों पर चलाना आसान होगा। इसमें बेहतर अप्रोच और डिपार्चर एंगल देखने को मिलेगा। इस एसयूवी में मजबूत बिल्ड क्वॉलिटी और मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
यह SUV 2026 की शुरुआत में लॉन्च की जाएगी और इसका सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), ग्रैंड विटारा (Grand Vitara), स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) जैसी कारों से होगा।
ट्राइबर जैसी 7-सीटर MPV
निसान (Nissan) की नई MPV एक B-सेंगमेंट 7-सीटर होगी, जो रेनो ट्राइबर (Renault Triber) जैसे प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। लेकिन, कंपनी का कहना है कि इसका डिजाइन पूरी तरह निसान (Nissan) स्टाइल में होगा। इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों में ही शानदार डिजाइन देखने को मिलेगी।
फीचर्स की संभावनाएं
फीचर्स की बात करें तो इसमें सभी सीटों पर आरामदायक लेगरूम, स्मार्ट इंटीरियर लेआउट और फैमिली के लिए परफेक्ट ड्राइविंग एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा।ये 2025 के अंदर ही लॉन्च हो सकती है।
निसान इंडिया के एमडी ने क्या कहा?
निसान इंडिया (Nissan India) के एमडी सौरभ वत्सा ने बताया कि ये दोनों गाड़ियां भारत में ही बनाई जाएंगी और ग्लोबल मार्केट में भी जाएंगी, ठीक उसी तरह जैसे निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) को ग्लोबल लेवल पर सराहा गया है। हम 5000 करोड़ (600 मिलियन डॉलर) के निवेश से भारत के लिए और भारत से बाहर के लिए गाड़ियां बना रहे हैं।