आपदा में बची एक साल की बच्ची से मिले पीएम मोदी, हिमाचल को 1500 करोड़ का पैकेज; पंजाब भी गए
कांगड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में आई बाढ़ और भूस्खलन आपदा का हवाई सर्वेक्षण कर हालात का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और संवेदनाएं व्यक्त कीं। सबसे भावुक क्षण तब आया, जब पीएम मोदी ने एक साल की बच्ची निकिता को गोद में उठाया।
निकिता उस त्रासदी की प्रतीक बन गई है, जिसमें मंडी जिले के तलवाड़ा गांव में बादल फटने से उसका पूरा परिवार—पिता रमेश कुमार (31), मां राधा देवी (24) और दादी पूनम देवी (59)—की मौत हो गई थी। महज 11 महीने की उम्र में निकिता ने यह सब खो दिया, लेकिन वह जीवित बच गई।
प्रधानमंत्री ने निकिता के अलावा करीब 20 अन्य प्रभावितों से भी मुलाकात की और उनका हाल जाना। इसके साथ ही उन्होंने हिमाचल प्रदेश के लिए 1500 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की। यह राशि राहत कार्यों और पुनर्विकास पर खर्च होगी। इसके अलावा पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त एडवांस में जारी करने और पीएम आवास योजना के तहत क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत करने का भी ऐलान किया गया।
पीएम मोदी ने नेशनल हाइवेज, स्कूलों और अन्य ढांचों की मरम्मत और पुनर्निर्माण के लिए भी तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर संभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है।
पीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा, “हिमाचल प्रदेश के बाढ़ एवं भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और हालात का जायजा लिया। इस कठिन समय में हम प्रभावितों के साथ पूरी दृढ़ता से खड़े हैं। प्रभावितों की सहायता सुनिश्चित करने के लिए हम निरंतर अपना समर्थन जारी रखेंगे।”
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल के बाद पंजाब भी पहुंचे, जहां बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं। माना जा रहा है कि पंजाब के लिए भी वह राहत पैकेज का बड़ा ऐलान कर सकते हैं।