भारत ने बुधवार की रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया।
ये ठिकाने बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में हैं। ये वे ठिकाने हैं, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था।
पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में 3 लोगों की मौत हुई है और 12 लोग घायल हुए हैं। इंडियन आर्मी ने कहा कि पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया।
कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था। इसमें 26 पर्यटक मारे गए थे। इसमें एक नेपाल का टूरिस्ट भी शामिल था। आतंकियों ने पर्यटकों का धर्म पूछकर गोली मारी थी। पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी पहले द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी, हालांकि बाद में इससे मुकर गया था।

पाकिस्तानी मीडिया का दावा- दो भारतीय फाइटर जेट को गिराए
पाकिस्तान के सरकारी न्यूज चैनल PTV न्यूज दावा किया है कि हमले के दौरान पाक सेना ने दो भारतीय फाइटर जेट को गिरा दिया है।
पाकिस्तान रक्षा मंत्री बोले- भारत का आंतकी शिविरों को निशाना बनाने का दावा झूठा
पाकिस्तान रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत, महिलाओं और बच्चों पर गोलीबारी कर रहा है। मस्जिदों को बर्बाद कर दिया गया है। भारत दावा कर रहा है कि वह आतंकी शिविरों को निशाना बना रहा है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। इंटरनेशनल मीडिया इन जगहों का दौरा कर सकती है ताकि भारत के झूठ का पर्दाफाश हो सके। हम इंटरनेशनल मीडिया से अपील कर रहे हैं कि वे उन जगहों पर आए जहां भारत ने हमले किए हैं।
पाकिस्तान के कोटली में 2 नागरिक की मौत
पाकिस्तान के डीजी ISPR ने कहा कि उन्हें कोटली में कम से कम दो नागरिकों की मौत की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि ये हमले मस्जिदों पर किए गए हैं। इससे भारत के पीएम मोदी की मानसिकता का पता चलता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान वायु सेना और पाकिस्तानी सेना इसका जवाब दे रही है।
पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर
पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर समझौते का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के पूंछ-राजौरी सेक्टर में स्थित भिंबर गली इलाके में तोपों से फायरिंग की। भारतीय सेना ने इस उकसावे का करारा जवाब दिया है।
भारतीय सेना ने अपने आधिकारिक ट्वीट में जानकारी दी, “पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर एग्रीमेंट का उल्लंघन किया है और भिंबर गली, पूंछ-राजौरी इलाके में तोपों से गोलीबारी की है। भारतीय सेना इस पर सटीक और नियंत्रित तरीके से जवाब दे रही है।