गुरुग्राम में मंत्री राव नरबीर सिंह के सरकारी आवास पर तैनात सिपाही ने की खुदकुशी ?

गुरुग्राम। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के सरकारी बंगले पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। घटना का खुलासा तब हुआ जब एक साथी सुरक्षाकर्मी ने गार्ड रूम में उसे अचेत अवस्था में देखा और तुरंत मंत्री व पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी।

सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और जवान को अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 49 वर्षीय कांस्टेबल जगबीर सिंह के रूप में हुई है, जो झज्जर जिले के सुखपुरा गाँव का रहने वाला था।

पुलिस के अनुसार कांस्टेबल मंत्री आवास के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात था। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गहन जाँच जारी है।