Rohini Ghawari Suicide Threat: चंद्रशेखर आज़ाद पर आरोप लगाने वाली स्कॉलर ने कहा – आज ही जहर खाऊंगी

Indore PhD Scholar Rohini Ghawari ने सांसद चंद्रशेखर आजाद पर गंभीर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर लिखा – “आज ही तेरे नाम पर जहर खाऊंगी।” NCW व PMO को भी की शिकायत।

अलविदा, आज ही जहर खाऊंगी; चंद्रशेखर पर आरोप लगाने वाली रोहिणी घावरी ने दी सुसाइड की धमकी

नई दिल्ली/इंदौर।
आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद पर गंभीर आरोप लगाने वाली इंदौर की पीएचडी स्कॉलर और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. रोहिणी घावरी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (Twitter) पर आत्महत्या की धमकी दी। रोहिणी ने दोपहर करीब 2 बजे कई पोस्ट लिखते हुए कहा कि वह जहर खाकर अपनी जिंदगी समाप्त कर लेंगी।

रोहिणी ने चंद्रशेखर पर तीन साल तक चले रिश्ते में धोखा देने, शोषण करने और मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा—“आज ही तेरे नाम पर जहर खाऊंगी, तूने मुझे ख़त्म कर दिया। आप सब को मेरा अंतिम अलविदा।” रोहिणी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय और पीएम नरेंद्र मोदी तक उनकी शिकायत पहुंचाई, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी।

इससे पहले भी रोहिणी ने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि चंद्रशेखर ने उनसे शादी का झांसा देकर रिश्ता बनाया और जबरन निजी तस्वीरें व वीडियो का इस्तेमाल कर धमकाया।

रोहिणी के पोस्ट में आरोप

  • रोहिणी ने एक फोटो के साथ लिखा—“मेरा जीवन बर्बाद करके खुशियां मना रहा है, आज ही तेरे नाम पर जहर खाऊंगी।”

  • उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर रात में 3-3 बजे उन्हें फोन कर भावनात्मक दबाव डालते थे और छोड़ने पर आत्महत्या की धमकी देते थे।

  • रोहिणी का दावा है कि चंद्रशेखर ने अपनी शादीशुदा स्थिति छिपाई और उनके राजनीतिक अभियानों में उनका इस्तेमाल किया।

  • उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह चंद्रशेखर को बचा रही है।

कौन हैं रोहिणी घावरी

डॉ. रोहिणी घावरी वाल्मीकि समुदाय से हैं और वर्तमान में स्विट्ज़रलैंड में पीएचडी कर रही हैं।

  • 2019 में मध्य प्रदेश सरकार से एक करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप मिली।

  • संयुक्त राष्ट्र में “जय श्रीराम” उद्घोष के साथ भारत का प्रतिनिधित्व कर सुर्खियों में आईं।

  • उनकी संस्था जनपावर फाउंडेशन दलित समुदाय के उत्थान के लिए काम करती है।

  • 2020 में चंद्रशेखर से मुलाकात के बाद उनका रिश्ता शुरू हुआ।

महिला आयोग को दी गई शिकायत

  • रोहिणी ने शिकायत में कहा कि 2021 से उनका रिश्ता चला और 2024 लोकसभा चुनाव के बाद चंद्रशेखर का व्यवहार बदल गया।

  • कॉन्ट्रैक्ट मैरिज का झांसा देकर उन्हें भ्रमित किया गया।

  • इस रिश्ते के कारण वह डिप्रेशन में चली गईं और दो बार आत्महत्या का प्रयास भी किया।

  • रोहिणी ने राष्ट्रीय महिला आयोग, दिल्ली पुलिस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।

चंद्रशेखर की प्रतिक्रिया

चंद्रशेखर आजाद ने इन आरोपों पर सीधे तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की। उन्होंने कहा कि इस मामले में वह केवल कोर्ट में ही जवाब देंगे। वहीं भीम आर्मी ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है।