कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या से पटना में सनसनी, घर के पास गोलियों से भूना; बेटे की हो चुकी है हत्या

बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने एक नामचीन कारोबारीगोपाल खेमका को गोलियों से भून डाला। घटना गांधी मैदान थाना इलाके में हुई है। गोली लगने के बाद गोपाल खेमका को मेडिवर्सल अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उनकी मौत हो गई पटना के सीनियर एसपी ने गोपाल खेमका के गोली मारे जाने की पुष्टि की है। खेमका को घर से पास गोली मारी गई। उनके बेटे की भी गोली मारकर हत्या हो चुकी है जिसका राज अभी तक नहीं खुला है क्योंकि एक गिरफ्तार आरोपी का भी मर्डर कर दिया गया। थाना, एसएसपी आवास, डीएम आवास के इलाके में कारोबारी की हत्या से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।

स्थानीय तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक गोपाल खेमका अपनी गाड़ी से गांधी मैदान राम गुलाम चौक स्थित घर के समीप उतर रहे थे। इस दौरान अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी। इस घटना के बाद पटना पुलिस के सभी वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि पुलिस छानबीन कर रही है। सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों की पहचान और तलाश में पुलिस जुट गई है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी गोली मारकर हत्या की जा चुकी है। वैशाली में गुंजन को गोली मारी गयी थी। पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार भी किया था लेकिन हत्या के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया। इस मामले में पुलिस ने जिस मस्तु सिंह को गिरफ्तार किया था उसकी भी हत्या कर दी गयी।

गोपाल खेमका रामगुलाम चौक स्थित अपार्टमेंट में रहते थे। वहां अपराधी पहले से घात लगाकर छिपे थे। गाड़ी से उतरते ही खेमका को गोली मार दी और फरार हो गए। उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन मौत हो गई। इस घटना से पटना पुलिस पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

मर्डर की सूचना पर पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा समेत कई वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। बताया जा रहा है कि गांधी मैदान थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर ही गोपाल खेमका को गोली मारी गयी। फिर भी पुलिस को पहुंचने में 30 मिनट का समय लगा। रात भर उनके आवास पर आने जाने वालों का तांता लगा रहा। सेंट्रल एसपी दीक्षा ने कहा कि जल्द ही हत्यारों को दबोच लिया जाएगा। पुलिस आवश्यक इन्फॉर्मेशन जुटा रही है। हालांकि लोगों को कहना है कि पुलिस को पहुंचने में घंटों का वक्त लग गया। सिटी एसपी दीक्षा भी रात के दो बजे पहुंचीं।