वॉशिंगटन, 2 सितंबर 2025। चीन के तियानजिन शहर में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की नज़दीकी अमेरिका को खल गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रमुख व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने पीएम मोदी के रूस और चीन के साथ संबंधों पर नाराज़गी जताते हुए तीखा बयान दिया है।
SCO शिखर सम्मेलन में मोदी-पुतिन की दोस्ती पर नाराज़गी
पीटर नवारो ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को व्लादिमीर पुतिन और शी जिनपिंग के साथ घुलते-मिलते देखना “शर्मनाक” है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत को अमेरिका के साथ खड़ा होना चाहिए था, न कि रूस के साथ।
नवारो का बयान
नवारो ने मीडिया से बातचीत में कहा –
“प्रधानमंत्री मोदी को शी जिनपिंग और पुतिन के साथ घुलते-मिलते देखना शर्मनाक है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि वह क्या सोच रहे हैं। हमें उम्मीद है कि उन्हें यह समझ आ जाएगा कि उन्हें रूस के साथ नहीं, बल्कि हमारे साथ रहना चाहिए।”
अमेरिका की चिंता
दरअसल, हाल के वर्षों में भारत और रूस के बीच बढ़ते रणनीतिक और व्यापारिक संबंधों से अमेरिका असहज महसूस कर रहा है। एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान मोदी और पुतिन की केमिस्ट्री ने ट्रंप प्रशासन की बेचैनी और बढ़ा दी है।