एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराते अधिकारी
रणघोष अपडेट. रेवाड़ी
शहर की सबसे पॉश कालोनी माडल टाउन बारिश के दिनों में स्लम एरिया की तरह नजर आने लगती है। यहा के नागरिक और व्यवसायिक प्रतिष्ठान चलाने वाले व्यापारियों का कहना है की जब शहर की सबसे महंगी आवासीय क्षेत्र का यह हाल है तो शहर के बाकी क्षेत्रों की स्थिति क्या होगी। यह सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। पीड़ित और परेशान नागरिकों ने अब मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जल भराव की निकासी का उचित प्रबंधन करने की मांग की है।
नागरिक कमलेश गुप्ता, मोहित वर्मा, योगेश कुमार, भारत चक्रवर्ती, विजय कुमार गुप्ता एवं सत्याप्रकाश शर्मा ने बताया की गुप्ता मेडिकल वाली सड़क निर्माण के समय जो सीवर बनाया गया था वह सड़क के ऊपर बना दिया गया है जिस वजह से पानी की निकासी नही हो पाती है। पानी एक ही जगह पर जमा हो जाता है। जबकि सड़क और सीवर का लेवल समान होना चाहिए। जब इस बारे में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को बताया गया तो उन्होंने कहा की यह नगर परिषद का कार्य है। जब नप से संपर्क किया गया तो उन्होंने भी अपनी जिम्मेदारी से पल्लू झाड लिया। जगह जगह पानी का ठहराव रहने से संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। नागरिकों ने कहा की उन्हें मजबूरन सीएम को पत्र लिखना पड़ा। अगर जल्द ही पानी निकासी को लेकर आवश्यक कदम नही उठाए तो नागरिक धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।