ISS पहुंचे नए मेहमान तो दौड़ी खुशी की लहर, सुनीता विलियम्स ने यूं किया जोरदार स्वागत

अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर 9 महीनों से फंसी सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर की वापसी का रास्ता साफ हो गया है। अंतरिक्ष यात्रियों को वापस धरती पर लाने के लिए स्पेसएक्स का स्पेस क्राफ्ट क्रू-10 नए यात्रियों को लेकर इंटरनेशन स्पेस स्टेशन पर पहुंच चुका है। यान से स्पेस स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों को देखते ही वहां पर मौजूद सभी लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। सभी लोगों ने नए यात्रियों का स्वागत गले लगाकर किया।

एक दिन पहले यानि शुक्रवार को अंतरिक्ष स्टेशन के लिए फॉल्कन रॉकेट के सहारे उड़ान भरने वाले स्पेस क्राफ्ट क्रू-10 में अमेरिका, जापान और रूस का प्रतिनिधित्व करने वाले चार नए यात्री वहां पर पहुंचे हैं। यह यहां पर अगले कुछ दिनों तक यह बुच विल्मौर और सुनीता विलियम्स से स्पेस स्टेशन के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे उसके बाद इस सप्ताह के अंत तक सुनीता और बुच अपने 9 महीने के अभियान को समाप्त करके इसी यान से वापस धरती की तरफ उड़ान भरेंगे।वापसी की इस उड़ान सुनीता विलियम्स के साथ निक हैग, विल्मोर और गोर्बुनोव होंगे।

इससे पहले विल्मोर और विलियम्स को बोइंग के स्टारलाइनर स्पेस्क्राफ्ट के जरिए एक हफ्ते के लिए अंतरिक्ष में भेजा गया था। लेकिन अंतरिक्ष स्टेशन में स्टारलाइनर के साथ इतनी सारी समस्याएं हो गई की नासा ने जोर देकर इसे खाली ही वापस लाने के लिए कहा। इसकी वजह से सुनीता और बुच को स्पेस स्टेशन में ही रुकना पड़ा। सितंबर में उनका यान तो धरती पर वापस आ गया लेकिन इन दोनों का इंतजार बढ़ता ही गया। हालांकि नासा के सहयोग से बाद में स्पेसएक्स ने इन दोनों को वापस लाने के लिए मिशन लॉन्च किया लेकिन तकनीकि उलझनों के चलते इस मिशन में देरी होती गई। यह अब जाकर दोनों को धरती पर वापस लाने के लिए आईएसएस पर पहुंचा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पेस स्टेशन से सुनीता और उनके साथियों की विदाई से पहले मौसम की स्थिति का जायजा लिया जाएगा और उसके बाद संभावित रूप से बुधवार को इनका कैप्सूल अंतरिक्ष स्टेशन से अलग हो जाएगा और फ्लोरिडा के तट पर उतरेगा।