बल्लुवाड़ा में यह जर्जर मकान कभी भी दे सकता है हादसे को अंजाम

शहर के सबसे व्यस्तम बल्लुवाडा से बस स्टैंड जाने वाले मुख्य रास्ते नजदीक शिव मंदिर के पास बने जर्जर भवन से ईटें व मसाले निकलकर सड़क पर गिरना शुरू हो गए हैं। यहां रहने वाले नागरिकों एवं राहगीरों ने जिला प्रशासन एवं नगर परिषद अधिकारियों से अनुरोध किया है की वे तुरंत इस जर्जर भवन को लेकर कदम उठाए नहीं तो सावन में हो रही बारिश के चलते यह भवन किसी भी बड़े हादसे को अंजाम दे सकता है। इस मकान के मालिक कई सालों से बाहर रहते हैं। दो दिन पहले बारिश के चलते इस मकान से ईटें व मसाले निकलकर सड़क पर गिर गई थी। संयोगवश उस समय सड़क से कोई गुजर नही रहा था। मकान की दीवारें भी एक तरफ झुकती जा रही है। यहां रहने वाले नागरिकों का कहना है की कभी भी किसी भी समय यह भवन गिर सकता है जिससे बड़ी दुघर्टना हो सकती है। जिला प्रशासन से अपील है की वे इस मकान के मालिक को सूचित कर इस कंडम और जर्जर हो चुके इस मकान को गिराकर अप्रिय घटना होने से रोक ले। उन्होंने कहा की पहले भी अधिकारियों को सूचित किया गया था लेकिन वे हादसे होने पर ही पहुंचते हैं।