ट्रंप का दवाओं पर 200% टैरिफ लगाने का प्लान, भारत पर कितना होगा असर

वॉशिंगटन, 2 सितंबर 2025। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आयातित दवाओं पर 200% या उससे भी अधिक का टैरिफ लगाने की योजना का ऐलान किया है। उनका कहना है कि इस कदम से दवा निर्माण वापस अमेरिका में लाने में मदद मिलेगी और विदेशी निर्भरता कम होगी। हालांकि, उन्होंने कंपनियों को तैयारी का समय देने के लिए इन टैरिफ को लागू करने में लगभग 12 से 18 महीने की देरी की बात भी कही है।


भारत पर संभावित प्रभाव

भारत दुनिया में जेनेरिक दवाओं का एक बड़ा निर्यातक है। ऐसे में अमेरिका का यह फैसला भारत के लिए चिंता का विषय बन सकता है। अगर अमेरिकी बाज़ार में दवाओं पर इतना भारी टैरिफ लगाया गया तो भारतीय कंपनियों को नुकसान हो सकता है और उनके निर्यात पर सीधा असर पड़ सकता है।


चीन पर ज़्यादा फोकस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन का असली फोकस चीन से आयातित दवाओं और उनके कच्चे माल (APIs) पर है। अमेरिका चाहता है कि फार्मा सप्लाई चेन चीन पर कम निर्भर हो। हालांकि, इसका असर भारत पर भी पड़ेगा क्योंकि भारतीय कंपनियां भी चीन से API का बड़ा हिस्सा आयात करती हैं।


अमेरिकी राजनीति और व्यापारिक रणनीति

ट्रंप का यह कदम उनकी चुनावी रणनीति से भी जुड़ा माना जा रहा है। अमेरिकी जनता को यह संदेश दिया जा रहा है कि दवा निर्माण की शक्ति वापस देश में लाई जाएगी। लेकिन भारत जैसे देशों के लिए यह नीति व्यापारिक चुनौतियां खड़ी कर सकती है।