शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता व समासेवी अधिवक्ता सुनील भार्गव को उनकी समाज के प्रति सराहनीय कार्यो की प्रशंसा करते हुए हरियाणा के महामहिम राज्यपाल प्रधान इंडियन रेडाक्रास सोसायटी ने उन्हे गठित राज्य कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किया है। नव गठित कमेटी के सदस्य के रूप में 2022-2023 सत्र तक हेतू चयनित हुए है। भार्गव ने बताया कि उनके लिए यह गर्व की बात है कि उनके द्वारा किए गए निःश्वार्थ कार्यो के लिए महामहिम राज्यपाल हरियाणा सरकार ने उन्हे एक महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपी है, जिसके लिए वह महामहिम व डीआर शर्मा जनरल सैक्रेटरी, इंडियन रेडक्रास सोसायटी का आभार व्यक्त करते है। उन्होने कहा कि रेडक्रास सोसायटी द्वारा समय समय पर विभिन्न कार्य किए जाते है, जिसके द्वारा सामाज के गरीब व जरूरतमंद लोगो को काफी मदद मिलती है। उन्होने कहा कि रेडक्रास सोसायटी के सदस्य होने के नाते मेरा यहीं कत्र्तव्य होगा कि मैं इस कमेटी से और स्वयंसेवको व जरूरतमंदों को जोड सकूं ताकि सभी इसका लाभ उठा सकें। इस अवसर पर जिला बार प्रधान, रेवाडी अधिवक्ता सुधीर यादव, अधिवक्ता शुभम राज श्रीवास्तव, अधिवक्ता नितेश अग्रवाल, अधिवक्ता रेनू राय, अधिवक्ता अनानशू रायपुरिया, अधिवक्ता खुशबू यादव, अधिवक्ता धमेंद्र सुहाग, अधिवक्ता रविंद्र, अधिवक्ता संजीव यादव, अधिवक्ता विवेक यादव, विजय सैनी, विकास राठी, बबीता राठी व यशपाल ने श्री भार्गव को बधाई देते हुए राज्यपाल हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त किया।