राजकीय महाविद्यालय, बावल में 29 जनवरी 2021 को आयोजित अन्तर-जिला ऑन-लाईन विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। राजकीय महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ के विज्ञान प्रदर्शनी के संयोजक डॉ. मक्खन सिंह ने बताया कि इस महाविद्यालय में अन्तः महाविद्यालय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बीसीए के विद्यार्थी साहिल यादव, पीयूष एवं साहिल सैनी की टीम ने स्वचालित सिंचाई प्रणाली मॉडल प्रस्तुत किया जिसमें उनकी टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता विद्यार्थियों ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने प्राध्यापक विनोद यादव एवं इन्द्रजीत यादव को दिया।
महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर एम.आर. लाम्बा ने इस अवसर पर तीनों विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की व साथ ही महाविद्यालय के विज्ञान प्रदर्शनी के संयोजक डॉ. मक्खन सिंह एवं कम्प्यूटर विज्ञान के प्राध्यापक विनोद यादव एवं इन्द्रजीत यादव को बधाई देते हुए प्रोत्साहित किया।