भारत में दूसरी लहर अमेरिका से ज्यादा मारक साबित हो रही है। देश में बुधवार को चौबीस घंटे के भीतर 2.94 लाख मरीज मिले। हर दिन देश में 20 से 30 हजार नए मरीज जुड़ रहे हैं, ऐसे में संभावना है कि अगले एक-दो दिन में ही भारत में हर दिन तीन लाख से ज्यादा मरीज मिलने लगेंगे। दूसरी लहर के दौरान अमेरिका में ऐसी स्थिति सिर्फ एक बार आयी जब एक दिन के भीतर 3 लाख मरीज मिले। वर्डोमीटर्स के आंकड़ों के अनुसार, चौंकाने वाली बात ये है कि अमेरिका में प्रतिदिन 2 लाख नए केस से तीन लाख तक पहुंचने में जहां 38 दिन लगे थे वहीं भारत में प्रतिदिन नए मरीजों का आंकड़ा महज एक सप्ताह में दो लाख से बढ़कर तीन लाख के नजदीक पहुंच गया।