अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रेवाड़ी ने इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में विद्यार्थियों की कुछ मांगों को लेकर वाइस चांसलर को ज्ञापन भेजा है । यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द इन समस्याओं का हल करने का आश्वासन दिया । विद्यार्थी परिषद की विद्यार्थियों के हितों में कुछ मांगें इस प्रकार है।
1. रेगुलर या रिअपीयर का दिन भी विद्यार्थियों का पेपर कोरोना महामारी की वजह से नहीं हो पाया उसको ऑनलाइन माध्यम से कराया जाए। आगामी सेमेस्टर में ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से एग्जाम देने का विकल्प दिया जाए। ऑनलाइन कक्षाओं को सुचारू रूप से चले यह सुनिश्चित किया जाए। अभाविप के हरियाणा प्रांत की मीडिया संयोजक सौरभ यादव ने बताया कि पहले ही कोरोना महामारी के कारण पढ़ाई का बहुत नुकसान हो चुका है । उन्होंने बताया कि यदि
विश्वविद्यालय में कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से लगाई जाती है ,तो फिर पेपर ऑफलाइन क्यों लिए जाते हैं । सभी विश्वविद्यालयों में पेपर देने के दोनों विकल्प ऑनलाइन व ऑफलाइन विकल्प दिए गए हैं परंतु आईजीयू में ऑनलाइन मोड में कक्षा लगाई जाती है व ऑफलाइन मोड में ही पेपर का विकल्प दिया जाता है। उन्होंने बताया कि जिन विद्यार्थियों का एक पेपर रह गया है उसे भी ऑनलाइन मोड में कराया जाए क्योंकि इस समय में विद्यार्थी पहले ही बहुत ही मानसिक दबाव में है । यदि इस पेपर को ऑनलाइन मोड में करा दिया जाता है तो विद्यार्थी अपने अगले सेमेस्टर की तैयारी सुचारू रूप से कर सकेंगे ।