राष्ट्रीय आरपीएस ओलंपियाड-2021 के विजेता छात्र अमन प्रभु को मनुमुक्त ‘मानव’ मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा सेक्टर-1, पार्ट-2 स्थित अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक केंद्र मनुमुक्त भवन में आयोजित एक समारोह में अंगवस्त्र, स्मृति-चिन्ह और सम्मान-पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। ट्रस्टी डॉ कांता भारती, चीफट्रस्टी डॉ रामनिवास ‘मानव’, सिंघानिया विश्वविद्यालय, पचेरी बड़ी (राज) के कुलपति डॉ उमाशंकर यादव, बाबा खेतानाथ महिला विद्यापीठ, भीटेड़ा (अलवर) के प्राचार्य डॉ सुमेरसिंह यादव, जिला युवा समन्वयक महेंद्र नायक, यूएन जिला युवा समन्वयक अनिल डोगरा, पूर्व जिला बाल-कल्याण अधिकारी विपिन शर्मा, डीएवी स्कूल के प्राचार्य वीरेंद्र कुमार, पार्षद तथा निगरानी समिति के अध्यक्ष महेंद्रसिंह गौड़, इंद्रप्रस्थ लिटरेरी फेस्टिवल की प्रदेश अध्यक्ष डॉ कृष्णा आर्य, भारत विकास परिषद् के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र भारद्वाज और अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के पूर्व अध्यक्ष डॉ पंकज गौड़ ने, अमन को इस विशिष्ट उपलब्धि पर बधाई देते हुए, उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की। उल्लेखनीय है कि अमन प्रभु राजकीय महाविद्यालय, सीहमा के प्राचार्य डाॅ सुनील कुमार के सुपुत्र हैं तथा उन्हें प्रशस्ति-पत्र और स्मृति-चिह्न के साथ ग्रैंड आई-10 कार पुरस्कार के रूप में प्राप्त हुई है।