आसमान हुआ हरा, दिखी नीली चमकदार रोशनी

अलास्का में नजर आई रहस्यमयी लाइट UFO नहीं तो क्या है


अलास्का (Alaska) में शनिवार सुबह आसमान में एक रहस्यमयी स्पाइरल देखा गया. इस दौरान आसमान हरा हो गया था और विशाल नीले-सफेद रंग के धेरे देखे गए. इस ऑरोरा को देखने वाले और इसे अपने कैमरे में कैद करने वाले सभी हैरान रह गए. इन स्पाइरल के पीछे नॉर्थन लाइट्स (Northern Lights) भी बैंकग्राउंड में दिख रही थी. इस अदभुत घटना के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए, जिसके बाद यूजर्स कई तरह के कयास लगाने लग गए.

हालांकि अलास्का फेयरबैंक्स विश्वविद्यालय में द जियोफिजिकल इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों का कहना है कि रहस्यमय आकार स्पेसएक्स रॉकेट लॉन्च से जुड़ा हो सकता है. यह स्पाइरल कुछ देर बार गायब भी हो गया था. बताया जा रहा है कि उसी दिन कैलिफोर्निया से स्पेसएक्स रॉकेट को लॉन्च किया गया था.

एक्सपर्ट्स ने बताई चमकदार रोशनी की सच्चाई
इंडिपेंडेंट ने जियोफिजिसिस्ट डॉन हैम्पटन को कोट करते हुए कहा, ‘हमें पता चला है कि स्पेसएक्स ने अपने फाल्कन 9 रॉकेटों में से एक को पोलार ऑर्बिट में लॉन्च किया था. उनके लाइव फीड को फिर से देखने से पता चला कि ट्रैजेक्टोरी अलास्का के ठीक ऊपर गुजरा है.’ इस चमकदार स्पाइरल को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अपने अनुभव साझा किए. टॉड सलाट नाम के एक शख्स जो सालों से नॉर्दन लाइट्स को कैप्चर कर रहे हैं, ने फेसबुक में अपने एक पोस्ट में लिखा कि आसमान में दिखी यह रोशन अदभुत है.

नॉर्थवेस्ट अलास्का से एलिजाबेथ विदनॉल नाम की एक युजर ने फेसबुक पर लिखा, “आसमान में मैंने सबसे रहस्यमयी चीज देखी. उन्होंने फेसबुक पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘मैं हमेशा आसमान में अजीब चीजें देखता हूं. लेकिन यह सबसे अलग था.’

UFO नहीं थी यह तेज रोशनी
विदनॉल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, वह उम्मीद कर रही थी कि एक UFO उतरेगा और एलियंस बाहर निकलेंगे’, लेकिन यूनिवर्सिटी ऑफ अलास्का फेयरबैंक्स जियोफिजिकल इंस्टीट्यूट के डॉन हैम्पटन ने कहा कि यह घटना वास्तव में किसी यूएफओ से संबंधित नहीं थी. हैम्पटन ने द एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि “ऊंचाई पर रॉकेट का ईंधन बर्फ में बदल जाता है. अगर यह सूरज की रोशनी में होता है  तो आप जमीन पर अंधेरे में इसे एक तरह के बादल के तौर पर देख सकते है. यह एक गैलेक्सी नहीं है, यह सिर्फ वाटर वेपर पर सूरज की रोशन का रिफ्लेक्शन है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: