इंदिरा गांधी विश्विधालय में आज विधार्थियो ने कक्षाओं को नियमित रूप ऑफ़्लाइन शुरू करने को लेकर विश्विधालय रजिस्ट्रार प्रो. ममता कामरा को ज्ञापन सौंपा। विद्यार्थियों का कहना है की करोना काल के बाद से विश्विधालय शैक्षणिक संस्थान पूर्णत बंद है तब से लेकर अब तक कक्षाए नियमित रूप से नही हो पा रही है जिससे लगने वाली ऑनलाइन कक्षाओं में विधार्थियो को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पढ़ रहा है। छात्र नेता योगेश चौधरी का कहना है आज के दिनो विद्यार्थियों के सामने नेटवर्क की सबसे बड़ी और ख़ासी समस्या हैं जिससे बहुत से विधारथी अब अपनी नियमित ऑनलाइन कक्षाओं से भी वंचित हो रहे है इसके साथ विधार्थियो का कहना है की ऑनलाइन कक्षाओं में एक नियमित रूप से कक्षाओं के समय की भी समस्या है और लगने वाली ऑनलाइन कक्षाओं में विद्यार्थियों को शुरू से ही एक पढ़ने के सही माहौल की भी सबसे बड़ी समस्या आ रही है। रजिस्ट्रार प्रो. ममता कामरा ने विधार्थियो को भरेासा दिलाया कि अब विवि में होने वाली परीक्षाओं के साथ नियमित रूप से कक्षाए भी जल्द शुरू कर दी जाएगी। इस मौक़े पर एम॰ए॰ राजनीतिक विभाग के प्रथम वर्ष के छात्रों के संग छात्र नेता चमनलाल,संजू सेनी,नाहर सिंह,संदीप,पंकज चौधरी व छात्रा नेता नेहा चौधरी अंशु भारद्वाज,आशा,गुंजन,अंजलि,मोनिका,प्रियंका आदि मौजूद रहे।
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?