रणघोष अपडेट. कनीना
गुरुवार सुबह कनीना से दादरी के लिये रवाना हुई रोडवेज की बस को एक ट्राले ने टक्कर मार दी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। बस में सवार कुछ यात्रियों को मामूली चोट आई। मिली जानकारी के मुताबिक दादरी डिपो की बस सुबह करीब पौने आठ बजे गाहड़ा–सिहोर मार्ग से रवाना हुई थी। कुछ दूरी पर गाहड़ा मोड़ के समीप एक ट्राला बैक हो रहा था जो बस के पिछले हिस्से से टकरा गया। जिससे बस के शीशे टूट गये ओर क्षतिग्रस्त हो गई। बस में सवार यात्रियों को शीशे के टुकड़े लगे जिन्हें मामूली चौट आई। हादसे में ट्राला चालक की लापरवाही मानी जा रही है। कनीना सिटी पुलिस ने ट्राले को कब्जे में लेकर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।