नगर परिषद की 25 नवंबर को पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस में नगर परिषद के अधिकारियों की मीटिंग हुईं। जिसकी अध्क्षता हरको बैंक के चेयरमैन अरविंद यादव ने की थी। मीटिंग में 26 नवंबर तक अलग अलग कार्यों के लिए बजट रिपोर्ट देने को कहा गया था। उसी दिन रिपोर्ट सीएम कार्यालय में भेजी गईं। अगले दिन यानि 27 नवंबर को सीएम कार्यालय के आईटी सेंटर से मैसेज जारी किया गया कि रेवाड़ी के सड़क निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपए की एक मद की राशि स्वीकृत हो गई है। अधिकारी भी हैरान थे कि इतनी जल्दी बजट को लेकर राशि स्वीकृत हो जाएगी। अलग अलग कार्यों के लिए कुल 79 करोड़ रुपए का बजट भेजा गया था।शहर के 5 प्रमुख एवं अन्य 40 पार्कों के लिए 5 करोड़ का बजट भेजा गया है। नगर परिषद रेवाड़ी के क्षेत्र में एकीकृत नगर सचिवालय के निर्माण के लिए 50 करोड़ का विशेष बजट भेजा गया है। इसके अलावा शहर की अलग अलग सड़कों एवं सौंदर्यीकरण के नाम पर क्रमश 22 करोड़ रुपए का प्रावधान भेजा गया है। इन कार्यों का एलान भी आने वाले दिनों में कर दिया जाएगा। इसका संकेत भी आ चुका है। कुल मिलाकर आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर सरकार की तत्परता के साथ काम करने में आई तेजी से अधिकारी भी हैरान है। साथ ही अरविंद यादव भी सीएम दरबार में अपनी सीधी पकड़ का एक ओर प्रमाण प्रस्तुत कर गए।