कल सीएम रेवाड़ी में चार सभाओं को करेगे संबोधित

जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष हुकमचन्द यादव की अध्यक्षता में  बैठक हुई जिसमें पूर्व शिक्षा मंत्री   रेवाड़ी के चुनाव प्रभारी रामबिलास शर्मा ने बताया कि  20 दिसंबर  मुख्यमंत्री रेवाड़ी में कर विभिन्न स्थानों पर जनसभा को संबोधित करेंगे। बैठक में  सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल,   चुनाव सह प्रभारी रोहित सरदाना,हरको  बैंक के चेयरमैन अरविंद यादव,सतीश खोला जिला प्रभारी अजीत कलवा डी, , महाबीर यादव, रामपाल यादव, जिला महामंत्री यशवंत भारद्वाज ईश्वर चानेजा, सुनील मूसेपुर, रेवाड़ी मंडल अध्यक्ष दीपक मंगला,जिला उपाध्यक्ष अमित यादव,अजय कांटीवाल, अजय पटौदा,सुनील ग्रोवर,सत्यदेव यादव , किसान मोर्चा अध्यक्ष प्रीतम चौहानबलजीत यादव, दीपा भारद्वाज,चांदनी चांदनामीडिया प्रभारी बिजेंद्र यादव, अतुल शर्मा,नवीन कुमारमनबीर लांबानीतू चौधरीआदि उपस्थित रहे।