बावल विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ इनेलो नेता संपतराम डहनवाल ने कहा है कि इनेलो पार्टी किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है। पूर्व उपप्रधानमंत्री चौ. देवीलाल की तरह ही पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओमप्रकाश चौटाला ने भी सदैव किसानों के हितों की लड़ाई लड़ी है। युवा इनेलो नेता एवं चौ. अभय सिंह चौटाला के पुत्र अर्जुन चौटाला का खेड़ा बार्डर पर किसानों को समर्थन देने पहुंचे थे। जहां इनेलो नेता संपतराम डहनवाल व युवा इनेलो नेता एडवोकेट नीरज डहनवाल ने इनेलो कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया। एडवोकेट नीरज डहनवाल ने कहा कि भीषण ठंड में किसानों की दुर्गति हो रही है, किंतु सरकार कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आंदोलन में 16 किसान शहीद भी हो गए हैं।