यूथ फ़ॉर स्वराज द्वारा दिनांक 01 दिसम्बर 2020 सेक्टर २२ शास्त्री मार्केट में किसान आंदोलन के समर्थन और तीन किसानी कानूनों के विरोध में प्रदर्शन किया गया। यह विरोध प्रदर्शन यूथ फ़ॉर स्वराज द्वारा विरोध प्रदर्शन की कड़ी के रूप में आया गया, जिसका आरम्भ 30 नवंबर 2020 को सुखना लेख से किया गया है। इस कड़ी का आरंभ यूथ फ़ॉर स्वराज द्वारा तीन किसानी कानूनों की कमियां और उन पर किसानों की माँगो के बारे में नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया है। यूथ फ़ॉर स्वराज का प्रयास है की प्रतिदिन चंडीगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में जाकर इस मुहिम को बढ़ाया जाये ताकी शहर के नागरिक किसानों की माँगो और समस्याओं से रूबरू हो सके है। सेक्टर 17 में यूथ फ़ॉर स्वराज द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से बैनर के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया, इसके अतिरिक्त नागरिको को जागरूक करने के लिए पर्चे भी बांटे गए। विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगो द्वारा इस किसानों की माँगो के प्रति हमदर्दी व्यक्त करी गई, तथा इस मुहिम में हर प्रकार से सहयोग करने के आस्वासन दिया गया। भारत किसान यून्यन एकता-उग्राह ने भी परदर्शन में भाग लिया।इस दौरान यूथ फ़ॉर स्वराज से अंकुर गोयत, संजीव, सुनील, दिवाकर और बंटी दविंदर सम्यक् हिमानी उपस्थित रहे।