किसान आंदोलन को लेकर जितना दबाव बीजेपी पर है, उतना ही उसके सहयोगी दलों पर। जैसे-जैसे किसान आंदोलन आगे बढ़ता गया, बीजेपी के सहयोगी उसे छोड़ते गए, जो बचे हैं, वे जबरदस्त दबाव में हैं। बात हो रही है हरियाणा में बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चला रही जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) की। जेजेपी के भीतर कृषि क़ानूनों को लेकर किसानों के समर्थन में न खड़े होने को लेकर जबरदस्त उथल-पुथल है और इस बीच करनाल जिले के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह गौराया ने किसानों के समर्थन में पार्टी को अलविदा कह दिया है। गौराया का कहना है कि उन्होंने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से कहा था कि वे कृषि क़ानूनों को वापस लेने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाएं। गौराया ने कहा कि कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ चल रहा धरना जन आंदोलन बन चुका है लेकिन केंद्र सरकार किसानों की मांगों को मानने के लिए तैयार नहीं है। गौराया ने कहा कि वे पहले किसान हैं और इसलिए उन्होंने फ़ैसला लिया कि दो महीने से ज़्यादा वक़्त से धरना दे रहे किसानों के समर्थन में पद और पार्टी से इस्तीफ़ा देंगे। उन्होंने कहा कि किसानों की मांगों को मानने के बजाए सरकार इस आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत न मिलने के कारण बीजेपी ने जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। किसानों द्वारा कृषि क़ानूनों का पुरजोर विरोध करने के कारण जेजेपी तगड़े दबाव में है।
निशाने पर हैं दुष्यंत
सोशल मीडिया पर किसान और युवा लगातार दुष्यंत चौटाला पर सियासी हमले कर रहे हैं। किसानों और युवाओं का कहना है कि दुष्यंत ने बीजेपी के विरोध और किसानों की हिमायत करने के वादे के कारण पहले ही चुनाव में बड़ी सफ़लता हासिल की थी। लेकिन अब वह कुर्सी मोह के कारण किसानों का साथ नहीं देना चाहते।
किसान आंदोलन पर देखिए वीडियो-
किसानों की नाराज़गी से होने वाले सियासी ख़तरे को भांपते हुए ही जेजेपी संस्थापक अजय चौटाला ने बीते साल दिसंबर में कहा था कि केंद्र सरकार से कहा गया है कि इस मसले का जल्द से जल्द हल निकाला जाए। चौटाला ने कहा था, ‘जब सरकार बार-बार कह रही है कि एमएसपी को जारी रखेंगे तो उसे इसे लिखने में क्या दिक्क़त है।’
बीजेपी नेताओं ने छोड़ी पार्टी
हाल ही में हरियाणा बीजेपी के नेता और पूर्व संसदीय सचिव रामपाल माजरा ने कृषि क़ानूनों के विरोध में पार्टी छोड़ दी थी। इसके अलावा फतेहाबाद से बीजेपी के पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया पार्टी छोड़ चुके हैं। दादरी से निर्दलीय विधायक सोमवीर सांगवान हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके हैं।
दिसंबर में हुए तीन नगर निगमों के चुनाव में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को सिर्फ़ एक निगम में जीत मिली थी। उससे पहले बरोदा सीट पर हुए उपचुनाव में भी इस गठबंधन को हार का सामना करना पड़ा था। माना गया था कि खट्टर सरकार को किसानों की नाराज़गी का खामियाजा उठाना पड़ा है। हरियाणा में कई जिलों की खाप खाप पंचायतों ने एलान किया है कि वे बीजेपी-जेजेपी के नेताओं को इलाक़े में नहीं घुसने देंगे। कैमला में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कार्यक्रम भी किसानों ने नहीं होने दिया था। बुधवार को जींद में हुई महापंचायत में उमड़ी भीड़ के बाद यह साफ हो गया है कि हरियाणा के किसानों के बीच इन क़ानूनों के ख़िलाफ़ जबरदस्त माहौल बन चुका है।