कस्बा कुंड स्थित लोटस गार्डन में आगामी 10 फरवरी को जैविक खेती मूल्य संवर्धन व निर्यात पर एक सेमिनार का आयोजन होगा। जिसकी तैयारी हेतू शनिवार गांव पाडला में खोल क्षेत्र एफपीओ निदेशकों की बैठक क्लब चेयरमैन डा. एचडी यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि सेमिनार में डीआरडीए मुख्य प्रशासनिक अधिकारी त्रिलोकचंद होंगे तथा अध्यक्षता नाबार्ड डीडीएम जगदीश परिहार करेंगे। डा. एचडी यादव ने बताया कि सेमिनार का उद्देश्य विदेशी सब्जियां व जैविक खेतों का मूल्य संवर्धन व उनका निर्यात करना है। उन्होंने कहा कि राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व डीन वीएस यादव, जैविक खेती के फायदे पर अपना व्यक्तव्य देंगे। इनके अलावा डा. संजय ठुकराल व अरविंद कुमार जैसे कृषि विशेषज्ञ भी सेमिनार में पहुंचेंगे। सेमिनार का शुभारंभ आचार्य स्वामी यशदेव करेंगे। सेमिनार प्रात: दस बजे से शुरु होगा। उन्होंने बताया कि सेमिनार में किसानों का एक बड़ा समूह बनाया जाएगा। इस मौके पर सुबेदार दिलबाग सिंह, हेमलता तंवर, रामभतेरी, घनश्याम कोलना व रामफल आदि मौजूद थे।