कोरोना के हालातों पर स्वास्थ्य विभाग सचेत होकर करें सभी कार्य- डीसी

ऑक्सीजन सिलैंडर प्रतिदिन सुबह करवाएं रिफील


रणघोष अपडेट. कैथल. नरेश भारद्वाज

डीसी सुजान सिंह ने कहा कि कोरोना

महामारी के बढ़ते केसों को लेकर स्वास्थ्य विभाग और अधिक सचेत होकर कार्य

करें। जिला में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है।

ऑक्सीजन के 242 डी टाईप तथा 272 बी टाईप के सिलैंडर मौजूद हैं। जैसे ही

ऑक्सीजन सिलैंडर उपयोग हो जाएं तो तुरंत अगली सुबह उन्हें भरवाना

सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी प्रकार की कोई कमी नही हो। इस कार्य मेंं

किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। डीसी सुजान सिंह कोविड-19

के दृष्टिïगत संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी दिशानिर्देश दे रहे

थे। उन्होंने कहा कि जिला में बैड, ऑक्सीजन, वैक्सीनेशन आदि की स्थिति

ठीक है। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के

लिए उच्चाधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है, ताकि प्रतिदिन समीक्षा

होती रहे। अगर जिला में स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिïगत किसी भी चीज की

भविष्य के लिए आवश्यकता होती है तो स्वास्थ्य विभाग तुरंत चंडीगढ़

मुुख्यालय डिमांड भेजें और उस चीज की सुनिश्चितता करवाएं। उन्होंने कहा

कि संंक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिन क्षेत्रों में अधिक पॉजीटीव

केस पाए जाते हैं, वहां पर कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे। कंटेनमेंट जोन में

मूवमेंट की ईजाजत नही होगी, वहां रहने वाले लोग इस व्यवस्था में पूरा

सहयोग दें। कैथल गुहला में कोविड हैल्थ सैंटर हैं, इसके साथसाथ

स्वास्थ्य विभाग कलायत में भी हैल्थ सैंटर बनाने की प्रक्रिया को

अमलीजामा पहनाएं। उन्होंने कहा कि जितने भी माईक्रो जोन कंटेनमेंट जोन

बनाए गए हैं या बनाए जाएंगे उन सभी में सैनिटाईजिंग की व्यवस्था निरंतर

होती रहे। आयुष विभाग के सभी अधिकारियों कर्मचारियों की डयूटी इस

क्षेत्र में लगाई गई है। इस मौके पर एडीसी सतबीर सिंह कुंडु, एसडीएम संजय

कुमार, जिप सीईओ कमलप्रीत कौर, नायब तहसीलदार ईश्वर सिंह, सीएमओ डॉ.

ओमप्रकाश, सीएमजीजीए पांखुरी गुप्ता, डॉ. नीरज मंगला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *