कोरोना से मुक्ति कब? एक सप्ताह में बढ़े 33 पर्सेंट केस, बीते साल जुलाई जैसे बन रहे हालात

भारत में कोरोना वायरस एक बार फिर कोहराम मचा रहा है। रोजाना बढ़ते संक्रमण के मामलों ने स्थिति एक बार फिर वैसी ही कर दी है जैसी पिछले साल थी। दिसंबर मध्य के बाद से बीते हफ्ते भारत में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। एक हफ्ते पहले के मुकाबले इस हफ्ते कोरोना के नए मामलों में 33 प्रतिशत बढ़ोतरी देखी गई है। यही नहीं 8 से 15 मार्च वाले हफ्ते में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों में भी बीते छह हफ्तों की तुलना में 28 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। अकेले महाराष्ट्र में कोरोना का कहर इतना बढ़ गया है कि कई शहरों में नाईट कर्फ्यू लगाया जा रहा है तो वहीं नागपुर में अगले सात दिनों के लिए लॉकडाउन लग गया है।

4 हफ्तों में दोगुना हो गए कोविड-19 केस

आंकड़ों में देखें तो जुलाई के बाद एक हफ्ते के अंदर यह सबसे बड़ी तेजी है। इन सात दिनों में कोरोना वायरस के 1 लाख 55 हजार 912 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो कि 14 से 20 दिसंबर वाले हफ्ते के बाद पिछले 12 हफ्तों में सबसे ज्यादा हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, बीते चार हफ्तों में साप्ताहिक मामले दोगुने हो चुके हैं।

रविवार रहा सबसे खतरनाक, 85 दिन बाद सबसे ज्यादा मामले

रविवार को भी कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई। देशभर में एक दिन के अंदर कोविड-19 के 26 हजार 386 नए मामले सामने आए जो कि 19 दिसंबर यानी करीब 85 दिनों के बाद सबसे ज्यादा केस हैं।

देश में बीते साल 8 से 14 जून के बाद इस साल फरवरी में 8 से 14 तारीख वाले हफ्ते में सबसे कम साप्ताहिक मामले दर्ज किए गए थे। 8 से 14 फरवरी के बीच देश में कोरोना के करीब 77 हजार केस आए थे लेकिन इसके बाद से नए मामलों में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है।

बढ़ रहा मौत का आंकड़ा

कोरोना से होने वाली मौतें बीते हफ्ते बढ़ी है। इस हफ्ते कोरोना वायरस ने देश में 876 लोगों की जान ली है जो कि इसी साल 25 से 31 जनवरी वाले हफ्ते में हुई 975 मौतों के बाद सबसे ज्यादा है। 12 फरवरी तक एक हफ्ते में कोरोना के 11 हजार 426 मामले दर्ज किए गए थे लेकिन यह रविवार को लगभग दोगुना बढ़कर 22 हजार 282 पहुंच गया है। भारत में अभी तक कोरोना के 1 करोड़ 13 लाख 85 हजार 519 केस हैं। भारत कोरोना के सबसे ज्यादा मामलों वाले देश में तीसरे स्थान पर है।

महाराष्ट्र का हाल बेहाल, पर इन राज्यों में भी बढ़े केस

भारत में सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है जहां रविवार को अकेले ही कोरोना के 16 हजार 620 नए मामले दर्ज किए गए। 30 सितंबर के बाद महाराष्ट्र में भी यह एक दिन के अंदर कोरोना के सबसे ज्यादा केस थे। रविवार को देश के छह अन्य राज्यों में कोरोना के मामलों में तेजी देखी गई। कर्नाटक में कोरोना के 934, गुजरात में 810, तमिलनाडु में 759, मध्य प्रदेश में 743, आंध्र प्रदेश में 298, बंगाल में 283 और राजस्थान में 250 नए मामले दर्ज किए गए, जो कि बीते कई महीनों की तुलना में सबसे ज्यादा थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *