यंग मेंस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष, रेवाड़ी जिम एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा अंतरराष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग प्रमोटर अमित स्वामी ने नगर के अलग–अलग स्थानों पर जाकर 100 जरूरतमंद व गरीब लोगों को गर्म कंबल वितरित कर अपना जन्म दिवस मनाया इस अवसर पर अमित स्वामी ने कहा कि किसी भी अवसर पर समाज के जरूरतमंदों,असहाय व गरीबों की मदद करने से आत्मिक संतुष्टि व मजबूती मिलती हैं और यह ईश्वर की सेवा करने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है l साथ अमित स्वामी ने हर समर्थ व्यक्ति और संस्था को जरूरतमंदो ओर गरीब को समय–समय पर यथासंभव मदद करने की अपील की l यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि अमित स्वामी को उनके जन्मदिवस पर उनके परम मित्र भारत के विश्व विख्यात डब्ल्यूडब्ल्यूई (डब्ल्यूडब्ल्यूई) चैंपियन, हॉलीवुड, बॉलीवुड फिल्म अभिनेता ने एक विशेष वीडियो संदेश भेजकर उनके जन्मदिवस की बधाई दी और प्रभु से उनके लम्बे,सफल और स्वस्थ जीवन की कामना की इसके अतिरिक्त भारत एवं विश्वभर के विभिन्न खेल संगठनों, पदाधिकारियों एवं विभूतियों ने अमित स्वामी को उनके जन्मदिवस पर बधाई व शुभकामनाएं दी है l